23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर सामान का प्रिंट रेट से अधिक पैसे ले रहे वेंडर

जंकशन पर सामान का प्रिंट रेट से अधिक पैसे ले रहे वेंडर फोटो सरोज देंगे – त्योहार में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठा रहे स्टाॅल वेंडर- स्टाॅल से गायब है टॉल फ्री नंबर, जानकारी के बाद नहीं हो रही कार्रवाईसंवाददाता, पटनाचिप्स के पैकेट का दाम है 10 रुपये, लेकिन पटना जंकशन पर 20 रुपये […]

जंकशन पर सामान का प्रिंट रेट से अधिक पैसे ले रहे वेंडर फोटो सरोज देंगे – त्योहार में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठा रहे स्टाॅल वेंडर- स्टाॅल से गायब है टॉल फ्री नंबर, जानकारी के बाद नहीं हो रही कार्रवाईसंवाददाता, पटनाचिप्स के पैकेट का दाम है 10 रुपये, लेकिन पटना जंकशन पर 20 रुपये का मिलता है. मजबूर यात्री महंगे दामों पर खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं. जंकशन की शिकायत पुस्तिका में कुछ ऐसी ही शिकायतें लिखी गयी हैं. ये शिकायत त्योहार के दिनों में अधिक आ रही हैं. दरअसल जंकशन पर स्टाल वेंडर खाद्य पदार्थों की मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं. कुछ स्टाॅलों पर एमआरपी रेट लिस्ट है, तो लेकिन वेंडर ओवर चार्जिंग करते हैं. यात्री इसका विरोध करता है, तो सभी मिल कर उसे घेर लेते हैं. यात्री झंझट में फंसने के बजाय या तो वस्तु खरीदते ही नहीं या फिर मुंहमांगे दाम चुकाते हैं. मजे की बात तो यह है कि इन सबकी जानकारी जिम्मेवार अधिकारियों को है, लेकिन वे कार्रवाई के नाम पर सिर्फ तमाशा देखते हैं. स्टाॅल से गायब हैं टॉल फ्री नंबरपटना जंकशन के एक और 10 नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ दें तो बाकी के सभी प्लेटफॉर्म तय रेट से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं. खास बात तो यह है कि इन प्लेटफॉर्मों पर टॉल फ्री नंबर गायब है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टॉल फ्री नंबर चस्पा किया था, लेकिन इन दिनों यह टॉल फ्री नंबर नहीं दिखाई दे रहे हैं. फूड स्टाॅल संचालकों ने नंबर के ऊपर किसी कंपनी का विज्ञापन या फिर सादा कागज चस्पा कर दिये हैं. ऐसे में अगर किसी यात्री को शिकायत करनी रहती है, तो उसे इधर-उधर भटकना पड़ता है.त्योहार में स्टाॅलों की बल्ले-बल्लेत्योहारी सीजन में फूड स्टाॅलों की बल्ले-बल्ले है. दीपावली व छठ में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाने के लिए फूड स्टाॅल वेंडरों ने पहले से ही तैयारी कर ली है. अधिकांश स्टाॅलों पर रेट लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया है. ऐसे में उन वस्तुओं का जिनकी रेट कम हुई है, उस पर भी वेंडर अधिक दाम वसूल रहे हैं. रेलवे सूत्रों की मानें तो त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेट लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया है. क्या है रेलवे का नियम आइआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक वेंडर एमआरपी के अधिक पैसे वसूल नहीं कर सकता. स्टाॅल व वेंडरों के लिए जितनी रेट निधारित की गयी है, कोई भी उससे अधिक पैसे नहीं ले सकता है. इसके अलावा हर स्टाॅल पर रेलवे का टॉल फ्री नंबर लिखा होना चाहिए.क्या कहते हैं अधिकारीप्लेटफॉर्म पर संचालित सभी स्टाॅल संचालकों को तय रेट से समान की बिक्री करनी है. ऐसा नहीं करने व यात्रियों की शिकायत करने पर मामला सही पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. – रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर मंडल\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें