Advertisement
दानापुर में एडीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
दानापुर : छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम डाॅ उमा शंकर मंडल ने नगर के रामजीचक घाट से कचहरी घाट तक जायजा लिया़ घाटों पर गंदगी देख कर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब पूरी […]
दानापुर : छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम डाॅ उमा शंकर मंडल ने नगर के रामजीचक घाट से कचहरी घाट तक जायजा लिया़ घाटों पर गंदगी देख कर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का निर्देश दिया.
उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को अविलंब पूरी तेजी गति से काम शुरू करने का निर्देश दिया़ मौके पर नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, सहायक अभियंता अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे़ इधर, पीपा पुल से गंगा घाट तक पहुंच पथ का निर्माण कराने की मांग जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री से की है.
उधर, नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में आयोजित बैठक में निगमायुक्त जय सिंह ने गंगा घाटों पर भी छठ के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाने का निर्देश दिया़ बैठक में अपर निगमायुक्त शीर्षत कपिल अशोक सहित कई अधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement