मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को दलदल से निकालने के लिए दो इंजन लगाने की आवश्यकता है. एक इंजन को तो जनता ने केंद्र में एनडीए की सरकार बना कर तैयार कर दिया है. अब बिहार में भी एनडीए की सरकार के रूप में दूसरे इंजन की आवश्यकता है. वह रविवार को मधुबनी हवाई अड्डा पर सभा को संबोधित कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि 25 साल में लालू-नीतीश की सरकार ने बिहार को गड्ढे में धकेल दिया है. किसी हल्के कीचड़ में स्कूटर फंसता है, तो उसे दो-तीन लोग ही निकाल देते हैं. लेकिन, जब गड्ढे में गाड़ी गिर जाती है, तो उसे ट्रैक्टर या क्रेन से निकालना पड़ता है. इसी प्रकार बिहार को 25 सालों में नीतीश-लालू ने गड्ढे में डाल दिया है, जिसे निकालने के लिए अब दो इंजनों की ताकत लगानी होगी. इसका एक इंजन तो केंद्र में मेरी (मोदी) सरकार बनी हुई है, अब पटना में भी एनडीए की सरकार बनानी होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की बरबादी के जिम्मेदार यहां के नेता ही हैं, जो 25 सालों से इस तरह कुंडली मारे बैठे हैं कि सूबे को ऊपर ही नहीं उठने दे रहे. कहा, बिहार के युवाओं में इतनी प्रतिभा है कि वे जिस प्रदेश, जिस देश में चले जाते हैं, वह स्वर्ग बन जाता है. गुजरात को बिहार के युवाओं ने नंदन वन बना दिया है.
मॉरीशस को बिहारियों ने ही आन-बान और शान में ऊपर किया है, लेकिन यहां की सरकारों ने इन युवाओं के भवष्यि की चिंता ही नहीं की. बड़े व छोटे भाई ने शिक्षा को किया बदहाल पीएम मोदी ने मंच पर आते ही लालू व नीतीश पर हमला बोल दिया. सभा में पहुंची महिलाओं की ओर से दिये गये मेमोरेंडम पर अंगूठे के निशान पर मोदी ने नीतीश-लालू को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह धरती मंडन मिश्र और कवि विद्यापति की धरती है. यहां अन्य देश के लोग शिक्षा हासिल करने के लिए आते थे, लेकिन बड़े व छोटे भाई ने शिक्ष व्यवस्था को ऐसे बदहाल कर दिया है कि 25-30 साल की महिलाओं को हस्ताक्षर के स्थान पर अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है. यह बिहार की बरबादी का दस्तावेज है.
हार से डर गये हैं लालू-नीतीश
पीएम ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. चार चरणों के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में दो-तिहाई बहुमत से एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू अपनी हार से डर गये हैं. कहा कि बिहार की बरबादी का कारण यहां की सरकार है. प्रति व्यक्ति आय की बात हो या बिजली उत्पादन, शुद्ध पेयजल, रोजगार, निर्माण सभी मामलों में बिहार पिछड़ा है. लेकिन, अब हमें बिहार का जीवन बदलना है. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
यह थे उपस्थित
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व उपेंद्र कुशवाहा, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव व वीरेंद्र चौधरी, मुकेश सहनी, प्रत्याशी नीतीश मिश्र, रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, प्रमोद प्रियदर्शी, वसंत कुमार कुशवाहा, मनोज यादव, विनोद नारायण झा, विनोद कुमार सिंह, रामप्रीत पासवान, राम सुंदर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता घनश्याम ठाकुर ने की.
जंतर-मंतर राज स्थापित करना चाह रहे नीतीश
मोदी ने कहा कि जब कोई बीमार पड़ता है और दवा, डॉक्टर से बीमारी ठीक नहीं होती, तो थक-हार कर पढ़े-लिखे लोग भी तांत्रिक व जंतर-मंतर का सहारा लेते हैं. उसी प्रकार अब नीतीश कुमार भी जंतर-मंतर का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें लोकतंत्र का आशीर्वाद अब नहीं मिलेगा. यह वे जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू ने जंगलराज स्थापित किया था. नीतीश जंतर-मंतर राज बनाना चाहते हैं. दोनों मिल गये, तो बिहार की तबाही निश्चित है. हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा. भाजपा को लोकतंत्र का आशीर्वाद प्राप्त है. इसी तंत्र के दम पर हम बिहार को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.