23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैकी पर ही हत्या का शक हिरासत में हो रहा इलाज

पटना : पटना जंकशन के पास रविवार की रात हुई स्वीपर राजू की हत्या के मामले में उसके साथ चाकूबाजी में घायल जैकी को हिरासत में लेकर पुलिस इलाज करवा रही है. उसी पर हत्या का शक है. पुलिस ने बुद्घा स्मृति पार्क के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर देखा, तो […]

पटना : पटना जंकशन के पास रविवार की रात हुई स्वीपर राजू की हत्या के मामले में उसके साथ चाकूबाजी में घायल जैकी को हिरासत में लेकर पुलिस इलाज करवा रही है. उसी पर हत्या का शक है. पुलिस ने बुद्घा स्मृति पार्क के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर देखा, तो उसमें तीनों को आपस में ही उलझते हुए पाया गया है.

तीनों जिस रिक्शे से उतरे थे, उसके चालक से भी मारपीट की थी. हालांकि तसवीर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. तीनों शराब के नशे में धुत थे. पुलिस की छानबीन में राजू की हत्या के पीछे अवैध संबंध की भी बात सामने आयी है.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजू को चाकू जैकी ने मारा था या गंगा ने या इन दोनों के अलावा कोई था. जैकी व गंगा साला-बहनोई हैं. राजू डाकबंगला के समीप एक अपार्टमेंट में स्वीपर का काम करता था. वहीं घायल गंगा बेऊर जेल में सफाई का काम करता है. जैकी भी स्वीपर का काम करता है. तीनों मंदिरी स्थित काठपुल के समीप के रहनेवाले हैं. राजू के पिता विश्वनाथ राम जो होमगार्ड के जवान हैं, ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना के एक दिन पहले मोहल्ले में शादी थी.

इसी शादी में राजू का झगडा जैकी, अजय व भक्लू से हुई थी. बदले की भावना से ही उसके बेटे की हत्या की गयी है. रविवार की रात तीनों पटना जंकशन के समीप शराब पी थी. शराब पीने के बाद तीनों काठ पुल स्थित घर लौट रहे थे. घायल जैकी की हालत खतरे से बाहर है. कोतवाली एएसपी विवेकानंद ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें