Advertisement
दानापुर में युवक की हत्या
दानापुर : सुल्तानपुर शनिचरा स्थान निवासी नरेश साव का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पिछले 28 अक्तूबर की शाम से घर से लापता था. चार दिनों बाद शनिवार को सगुना मोड़ के प्रगति नगर में पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को […]
दानापुर : सुल्तानपुर शनिचरा स्थान निवासी नरेश साव का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पिछले 28 अक्तूबर की शाम से घर से लापता था. चार दिनों बाद शनिवार को सगुना मोड़ के प्रगति नगर में पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया़
भाई पिंटू कुमार ने आरोप लगाया है कि सोनू की हत्या कर लाश का पानी भरे गड्डे में फेंक दी गयी है. सोनू कपड़ा दुकान में काम करता था़ सोनू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों चीत्कार कर उठे़ मृतक के भाई पिंटू के बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ पिंटू ने बताया कि सोनू 28 अक्तूबर को वोट देकर शाम में करीब साढ़े पांच बजे घर से निकाला, पर देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर रात करीब 11: 10 बजे फोन किया, तो मोबाइल कर रिंग बज रहा था , पर उसने फोन रिसिव नहीं किया़ उसने बताया कि अपने रिश्तेदार व उसके दोस्तों के पास खोजबीन की , परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला, तो 30 अक्तूबर की शाम में थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराने गये थे, परंतु पुलिस ने मामला दर्ज नहीं .
शनिवार की दोपहर में सूचना मिली कि सगुना मोड़ के प्रगति नगर में पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद हुआ है़ जब अस्पताल गया, तो देखा कि वह सोनू का शव था़ सोनू बलदेव स्कूल के पास कपड़ा दुकान में काम करता था़ उसने इंटर की परीक्षा इसी वर्ष पास की थी और प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था़ मां किरण देवी का रोते-रोते हाल बेहाल था़ वह कह रही थी कि केकराे से बेटवा की कोई दुश्मनी न थी़ कौन दुश्मनवा हमर लाल के मार देलक. अब कौन हमारा व बाबू के देखभाल करतई़ रोते-रोते वह बार-बार अचेत हो जाती थी़
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में पानी भरे गड्डे में गिरने से उसकी मौत हुई है़ उन्होंने बताया कि मृतक के भाई पिंटू के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement