Advertisement
क्या आज टूटेगा रिकॉर्ड, जानिए आज किनकी प्रतिष्ठा दावं पर
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोट पड़ेंगे. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान की तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. इस चरण में एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 वोटर 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 57 महिला प्रत्याशी […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोट पड़ेंगे. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान की तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. इस चरण में एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 वोटर 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 57 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस चरण में वोट का प्रतिशत बढ़ेगा.
बहुमत पाने के लिए दोनों गंठबंधनों के लिए यह चरण महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चरण के साथ ही 243 सदस्यीय विधानसभा की 186 सीटों पर मतदान पूरा हो जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्षमण ने बताया कि 55 विधानसभा में के लिए 14 हजार 139 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 13 हजार 535 मुख्य बूथ, जबकि 604 सहायक बूथ हैं. बूथों पर सुरक्षा बलों की 1163 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
मतदान की निगरानी के लिए 55 सामान्य ऑब्जर्बर, 17 व्यय ऑब्जर्बर और सात जागरूकता ऑब्जर्बर को तैनात किया गया है.
मतदान के दौरान 409 मोटरसाइकिल सवाल सुरक्षाकर्मियों की पैट्रोलिंग होगी.
आपकी बारी जरूर डालें वोट : 10
इस चरण में मॉडल बूथों की संख्या 249 है.
यहां तीन बजे तक मतदान
शिवहर, रीगा,रून्नीसैदपुर, बेलसंड.
यहां चार बजे तक मतदान
वाल्मीकीनगर, रामनगर, मधुबन, चिरैया, ढ़ाका, मीनापुर, पारू व साहेबगंज.
नोट-बाकी सीटों पर सात से पांच बजे तक मतदान होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement