गलत बयानी के लिए प्रधानमंत्री इस्तीफा दें : डा रघुवंशलालू प्रसाद के डीए केस पर की गलतबयानीसंवाददाता,पटनाराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गलत बयानी करने पर इस्तीफा की मांग की है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की चुनाव सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की संपत्ति जब्त कर उसमें स्कूल खोलवाने की बात की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार करते हुए लोगों को तथ्यात्मक गलत जानकारी दी. किसी भी व्यक्ति की आय से अधिक संपत्ति होने पर उसे जब्त करने का प्रावधान है, जबकि लालू प्रसाद का डीए केस में रिहाई हो गयी है. राजद के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को डा सिंह ने प्रसिद्ध वकील चितरंजन प्रसाद की मौजूदगी में बताया कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने गलत आरोप लगाया है, इसके कारण उनको पद से इस्तीफा देना चाहिए. विधानसभा का चुनाव भी महागंठबंधन नीतीश कुमार की अगुआयी मे लड़ रहा है, जबकि एनडीए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. इस चुमाव में एनडीए की हार सुनिश्चित है, आठ नवंबर को उनको इस्तीफा देने की मांग की ही जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री अनाप-शनाप व गाली-गलौज की भाषा पर उतर आये हैं. किसी के डीएनए की खराबा बताकर गाली दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के चुनाव में गलत जानकारी दी कि वह अति पिछड़ा है. पीएमओ में 6600 फाइलें पेंडिंग है. वह विदेश में और चुनाव में घूम रहे हैं. पूरी केंद्र सरकार यहां उतरी है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि न खाउंगा न खाने दूंगा तो व्यापमं, ललित गेट, खनन घोटाला. चावल घोटाला पर क्या कर रहे हैं. देश में कालाधन लाने की बात करते थे और देश से ही छह हजार करोड़ कालाधन विदेश चला गया. दक्षिणपंथी ताकतों ने लालू प्रसाद पर केस कराया : मनोज झालालू प्रसाद पर चारा घोटाले के मामले में जावाब देने उतरी पार्टी उस समय कठघरे में खड़ा हो गयी जब यह पूछा गया कि लालू प्रसाद पर केस कराने वाले कौन थे. जवाब में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाला में केस कराने वाली दक्षिण पंथी ताकतें थी. उन्होंने बताया कि चारा घोटाला 1977 से चल रहा था. इस घोटाले के बारे में न तो महालेखाकार को नहीं आरबीआइ और न जिलाधिकारी को जानकारी थी. विकास आयुक्त तक को इस मामले की जानकारी नहीं थी. इसको लेकर इंटरपोल से पूछा गया, सभी रजिस्ट्री आफिस से जानकारी मांगी गयी कि लालू प्रसाद, उनके परिवार या रिश्तेदार में किसी के पास संपत्ति कितनी है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीन कोर्ट ने रिहाई दे दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री का बेबुनियादी लगाना पीएम पद की गरिमा को गिरा रहा है. गिरिराज सिंह ने करोड़ो रुपये लेकर उनके मंत्री बने हुए हैं. डीए केस जीत चुके हैं लालू प्रसाद : चितरंजन प्रसादपटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता व लालू प्रसाद के वकील चितरंजन प्रसाद ने बताया कि रांची की अदालत में छह मामले दर्ज किये गये थे जबकि पटना में एक केस हुआ था. इसमें डीए केस में उनकी रिहाई हो चुकी है. अब यह मामला समाप्त हो चुका है. रांची में दर्ज आरसी 120 मामले में ट्रायल में सजा हुई थी. लालू प्रसाद अपील में है. आरसी 138, 164 व 168 में गवाही हो चुकी है. आरसी 164 मामले में पटना हाइकोर्ट ने धारा 120 बी को हटा दिया. दो मामलों आदेश रिजर्व है.
BREAKING NEWS
गलत बयानी के लिए प्रधानमंत्री इस्तीफा दें : डा रघुवंश
गलत बयानी के लिए प्रधानमंत्री इस्तीफा दें : डा रघुवंशलालू प्रसाद के डीए केस पर की गलतबयानीसंवाददाता,पटनाराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गलत बयानी करने पर इस्तीफा की मांग की है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की चुनाव सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की संपत्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement