आया फैशनेबल ड्रेस खरीदने का मौसमविंटर वियर की शुरू हो गयी शॉपिंगलाइफ रिपोर्टर पटनाजाड़े का मौसम सही से आया नहीं कि लोग इसके लिए शॉपिंग करना शुरू कर दिये हैं. अभी सबसे ज्यादा फैशनेबल ड्रेसेज की शॉपिंग हो रही है. क्योंकि इस मौसम में फैशनेबल विंटर वियर को लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं. ठंड आने से पहले शहर के कई शोरूम और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में इसका असर देखा जा रहा है. सभी जगह लोग विंटर वियर की मांग ही कर रहे हैं. कई जगह शोरूम के आगे डमी को भी विंटर की ड्रेसेज पहना दिया गया है, जिसे देख कर भी लोग विंटर की शॉपिंग करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. लोगों ने बताया, इस मौसम में शॉपिंग करने में ज्यादा मजा आता है. क्योंकि ऐसे समय में ड्रेसेज की ज्यादा वेरायटी मिलती है.अब बदलेगा ड्रेसिंग सेंसमौसम बदलते ही लोगों की ड्रेसिंग सेंस भी बदलने लगती है. जाड़े के मौसम में सभी का ड्रेस थोड़ा अलग लुक देता है. खास कर यूथ की बात करें, तो उन्हें फैशनेबल और स्टाइलिश ड्रेस खरीदने का बहाना चाहिए. यही वजह है कि जाड़े के लिए लोग अभी से ही स्वेटर, जैकेट, श्वेट-शर्ट, वुलेन कुरती जैसे कई आइटम खरीद रहे हैं. इस बारे में चित्रकुट नगर के सुशांत शर्मा कहते हैं कि जाड़े की शुरुआत में शॉपिंग करने में फायदा है. क्योंकि अभी मनपसंद ड्रेसेज मिल जाते हैं. सभी तरह के लेटेस्ट कलेक्शन मौजूद हैं, बहुत तरह की वेरायटी भी आसानी से मिल जाती है. बाद में पसंद की ड्रेस बिक चुकी होती है. इसलिए कई लोग जाड़े की शुरुआत में ही ड्रेसेज की शॉपिंग करना पसंद करते हैं.श्रग और पार्टी वियर टॉप है पसंदजाड़े के मौसम में वैसे तो सभी तरह के ड्रेस अपने आप में खास हैै, लेकिन अभी सबसे ज्यादा लोग श्रग और पार्टी वियर टॉप खरीद रहे हैं. आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन भी शुरू हो रहा हैै, इसलिए पार्टी वियर ड्रेसेज की मांग अभी से हो रही है. इसके अलावा वे लॉन्ग कुरती, टॉप, स्वेटर, नेट एंड वुलेन की टॉप को पसंद कर रहे हैं, जो इस साल मार्केट में पहली बार आये हैैं. इसके डिजाइन और कलर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस तरह की ड्रेसेज की मांग लड़कियों में ज्यादा है. श्रग और टॉप खरीद रही सृष्टि और शिवानी कहती हैं कि मुझे जाड़े का मौसम ज्यादा पसंद है. क्योंकि ऐसे मौसम में विंटर वियर के ढेरों कलेक्शन मिलने लगते हैं, जिसे पहनने से स्मार्टनेस खुद ब खुद बढ़ जाती है. लड़कों के लिए खास है स्वेटर और श्वेट शर्टबात जब ड्रेसेज और फैशन की हो तो लड़कियों की तुलना में लड़के भी कम नहीं हैं. आगे हैं. इस मौसम में मार्केट में शॉपिंग करते हुए लड़के भी एक्साइटेड हैं. मौसम को देखते हुए लड़कों के लिए भी कई तरह के ड्रेसेज मिल रहे हैैं. फेस्टिव सीजन के साथ-साथ विंटर सीजन की शॉपिंग करते हुए सौरव और अंकित कहते हैं कि हम लोग अभी दीवाली और छठ के लिए ड्रेस खरीद रहे थे, लेकिन स्टाइलिश जैकेट सामने दिख गया तो इसे भी खरीद रहा हूं. बाद में शायद ऐसा जैकेट न मिल पाये. लेदर जैकेट की मांग ज्यादा हैै. यहां सेलिब्रिटी जैकेट भी मिल रहा है, जो मंहगा रहते हुए भी लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा हैै. इसके अलावा कई लोग ब्लेजर, शर्ट, श्वेट शर्ट को खरीद रहे हैं. ड्रेसेज के दामश्वेट शर्ट- 800 से दो हजार रुपयेस्वेटर- एक से चार हजार रुपयेजैकेट- 2500 से पांच हजार रुपयेसेलिब्रिटी जैकेट- चार से सात हजार रुपयेब्लेजर- तीन से दस हजार रुपयेश्रग- 1200 से 2500 रुपयेलॉन्ग टॉप- 600 से 1500 रुपयेपार्टी वियर टॉप- 1500 से तीन हजार रुपयेकोटदुर्गापूजा के बाद से ही लोग विंटर वियर की शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं. फेस्टिव सीजन के साथ-साथ लोग विंटर वियर की शॉपिंग भी करना शुरू कर देते हैं. इस वजह से विटंर ड्रेसेज दुर्गापूजा के समय ही मंगाना पड़ता है, ताकि लोगों को खरीदने में आसानी हो. क्योंकि कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो विंटर वियर पहले खरीदना चाहते हैं.राजेश कुमार, सेल्समैन, क्रिमसन क्लबहमारे यहां सभी सीजन में तीन हीट में ड्रेसेज आते हैं. विंटर वियर की बात करें, तो अब तक दो हिट आ चुके हैं. अभी ज्यादातर कस्टमर विंटर वियर के लिए ही आ रहे हैं. लोगों की ड्रेसिंग सेंस को देखते हुए हमारे यहां लेटेस्ट फैशन की ड्रेसेज मंगाये जाते हैं. इसलिए ग्राहकों की भीड़ हर दिन बढ़ते जा रही है.अलिशा, एचआर, पैंटालूनमुझे जाड़े के मौसम में अपने ड्रेसेज पर ज्यादा ध्यान देना होता है. क्योंकि इस मौसम में ड्रेसेज की क्वालिटी ज्यादा मायने रखती हैै. शॉपिंग करने में थोड़ा समय लगाता हूं, लेकिन सही शॉपिंग करने में विश्वास रखता हूं. इस मौसम में वैसे ड्रेस लेने चाहिए, जो फैशनेबल के साथ-साथ आरामदायक भी हों. विकास कुमार, मैनपुराठंड आ चुकी हैै, इसलिए शॉपिंग करना तो बनता है. इस मौसम में लोगों को पहले से सावधान रहना चाहिए और मौसम के अनुसार ड्रेसेज भी रखना जरूरी है. इसलिए मैं ठंड की शुरुआत में ही खुद के लिए गर्म कपड़े खरीद रही हूं. इन दिनों शॉपिंग करने में ज्यादा मजा आता है. क्योंकि मार्केट में पसंद के ड्रेस मिल जाते हैं.अनु, राजापुल
आया फैशनेबल ड्रेस खरीदने का मौसम
आया फैशनेबल ड्रेस खरीदने का मौसमविंटर वियर की शुरू हो गयी शॉपिंगलाइफ रिपोर्टर पटनाजाड़े का मौसम सही से आया नहीं कि लोग इसके लिए शॉपिंग करना शुरू कर दिये हैं. अभी सबसे ज्यादा फैशनेबल ड्रेसेज की शॉपिंग हो रही है. क्योंकि इस मौसम में फैशनेबल विंटर वियर को लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं. ठंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement