जंकशन के 4 व 7 नंबर प्लेटफाॅर्म पर बनेंगे शौचालय- पटना जंकशन के 4 व 7 नंबर पर बहुत जल्द होगा शौचालय का निर्माण- स्टेन लेस स्टील शौचालय बनाने के लिए पूमरे जोन को भेजा गया प्रस्तावसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर यात्रियों की लिए मूलभूत सुविधायें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जंकशन के प्लेटफॉर्म पर शौचालय का निर्माण किया जायेगा. दानापुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने शौचालय निर्माण की योजना बनायी है. यह प्रस्ताव शीघ्र पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय हाजीपुर को भेजा जायेगा और इसी वत्तीय वर्ष में पटना जंकशन के चार और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर शौचालय निर्माण होगा. फंड उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि जंकशन पर भीड़ के अनुपात में शौचालय काफी कम है, देखा जाये तो प्लेटफॉर्म एक और 10 नंबर को छोड़ बाकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर शौचालय नहीं है. इससे यात्रियों खासकर महिलायें और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि जंकशन ए वन ग्रेड स्टेशन की श्रेणी में आता है. स्टेन लेस स्टील शौचालय बनेगा जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग प्लेटफाॅर्म पर स्टेनलेस स्टील शौचालय बनायेगा. यह डिलक्स शौचालय के क्रम में होगा. इसमें बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाया जायेगा. रेलवे अधिकारियों की मुताबिक इस योजना के बाद जंकशन के सभी प्लेटफाॅर्म और सभी बड़े स्टेशनों पर स्टेनलेस शौचालय बनाने की योजना पर विर्मश चल रहा है. जंकशन और रेलवे ट्रैक को मानव मल रहित बनाने की यह योजना है. गौरतलब है कि जंकशन के दोनों परिसर में डिलक्स और प्लेटफाॅर्म एक व 10 पर सिर्फ यूरिनल शौचालय की सुविधा है. क्या कहते हैं अधिकारी पटना जंकशन पर बहुत जल्द शौचालय की परेशानी खत्म होने वाली है. प्लेटफाॅर्म चार और सात पर शौचालय बनाये जायेंगे. आने वाले समय में पूरे प्लेटफाॅर्म पर यह सुविधा प्रदान की जायेगी. साथ ही दानापुर मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर भी शौचालय का निर्माण कराया जाना है. रणजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी दानापुर मंडल.
जंकशन के 4 व 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर बनेंगे शौचालय
जंकशन के 4 व 7 नंबर प्लेटफाॅर्म पर बनेंगे शौचालय- पटना जंकशन के 4 व 7 नंबर पर बहुत जल्द होगा शौचालय का निर्माण- स्टेन लेस स्टील शौचालय बनाने के लिए पूमरे जोन को भेजा गया प्रस्तावसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर यात्रियों की लिए मूलभूत सुविधायें बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जंकशन के प्लेटफॉर्म पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement