23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर दानापुर में सुबह से बूथों पर पहुंचने लगे मतदाताओं

दानापुर दानापुर में सुबह से बूथों पर पहुंचने लगे मतदाताओं दानापुऱ लोकतंत्र के महापर्व में बुधवार को मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह दिखे.वही महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह था़ शहरी क्षेत्र के बूथों पर सुबह में मतदाताआंे की भीड कम दिखी गयी़ छावनी परिषद कार्यालय स्थित बूथ 71 व 72 पर सुबह […]

दानापुर दानापुर में सुबह से बूथों पर पहुंचने लगे मतदाताओं दानापुऱ लोकतंत्र के महापर्व में बुधवार को मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह दिखे.वही महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह था़ शहरी क्षेत्र के बूथों पर सुबह में मतदाताआंे की भीड कम दिखी गयी़ छावनी परिषद कार्यालय स्थित बूथ 71 व 72 पर सुबह आठ बजे मतदाताओं की संख्या 10-12 वोट डालने के लिए कतार में दिखा गया़ वही एसडीओ कार्यालय स्थित बूथ 56 पर भी मतदाताओं की कतार लगी हुई थी़ बलदेव इंटर स्कूल बूथ 67 व 68 पर सुबह में मतदाताओं की भीड कम देखी गयी़ लाल कोठी मध्य विद्यालय बूथ 105 व 106 पर पौन आठ बजे सुबह में मतदाताओं की कतार देखी गयी़ परंतु महिला मतदाताआंे की संख्या बहुत कम थी़ डीएवी हाई स्कूल बूथ 108 , 109 व 110 पर मतदाताओं की कतार में लगा कर अपने वोट देने का इंतजार कर रहे थे़ मसौढी सहकारी बैंक बूथ 111 व 111 क पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी़ वही निबंधन कार्यालय बूथ 112 पर मतदाताओं की कतार लगा हुआ था़ नगर परिषद कार्यालय बूथ 144 से 149 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगा कर वोट देने का इंतजार कर रहे थे़ ईएसआई कॉलोनी बूथ 125 से 127 पर भी मतदाताओं की कतार लगा हुआ था़ नासरीगंज घाट से साढे आठ बजे सुबह नाव से गंगा पार किया़ नासरीगंज घाट से पानापुर निवासी लकसिया देवी (82) नाव पर सवार होकर पानापुर वोट देने जा रही थी़ उन्होंने बताया कि आज तक वृद्धा पेंशन भी नही मिलता है़ उन्होंने बताया कि हर चुनाव में वोट देने के लिए दियारे जाती हूं़ उसी नाव पर एक दर्जन से अधिक महिला व पुरूष मतदाताओं वोट देने के लिए दियारे जा रहे थे़ उन्होंने बताया कि विकास के मुद्दा को लेकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ उस पार नाव से उतरने के बाद वोट देकर लौट रहे महिलाओं ने बताया कि दियारे में पक्का पुल व विकास को लेकर अपना वोट देने गये थे़पानपुर बूथ 38 व 39 पर वोट देकर लौट रही वृद्ध गजमतिया देवी (75)व बीसमति देवी (80)ने बताया कि विकास को लेकर वोट दिया हूं़ बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी़ वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधीन टोला पानापुर बूथ 36 पर सुबह नौ बजे वोट देने के लिए महिला व पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार लगा कर वोट देने का इंतजार कर रहे थे़ वही पानापुर चलंत बूथ 37 पर धूप में खडा होकर मतदाताओं की लंबी कतार देखा गया है़ इस बूथ पर पुरूष व महिलाओं की लंबी कतार लगा हुआ था़ मानस के बूथ 27 व28 पर मतदाताओं की कतार लगा हुआ था़ मानस में मतदाताओं घोडा पर सवार होकर वोट देने जा रहे थे़ वही बीमार इंद्र राय को खटिया पर लाद कर वोट दिलाने के लिए परिजनों ले जा रहे थे़ विकलांग जितेंद्र कुमार को भाई साइकिल पर बैठ कर वोट देने के लिए ले जा रहा था़बूथ 31 पर मतदाताओं की कतार लगी हुई थी़ बिशुनपुर सामुदायिक भवन बूथ 22 का सुबह में एक घंटे तक ईवीएम मशीन नही चालू होने पर मतदाताओं को इंतजार करना पडा़ बाद में दूसरे ईवीएम मशीन लाया गया ़ तब जाकर साढे आठ बजे मतदान चालू हो पाया़ हरशामचक बूथ 23 पर भी मतदाताओं की भीड देखी गयी़ हेतनपुर बूथ 14,15,16 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी़ कासीमचक ब्रह्मस्थान सामुदायिक भवन बूथ 24 व 25 पर वोट देने के लिए मतदाताओं नही नजर आये़ नाव से बारह बजे गंगा पार किया़ कैंट मध्य विद्यालय बूथ 63 व64 पर भी मतदाताओं बहुत कम नजर आये़ आर्य पुस्तकालय सगुना गांधी मूर्ति बूथ 104 पर मुस्लिम मतदाताओं की कतार लगा हुआ था़ मैनपुरा बूथ 91 पर पूर्व सांसद विजय सिंह यादव अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया़ रंजन पथ सामुदायिक भवन बूथ 98 से 101पर मतदाताआंे की भीड देखी गयी़ रूकनपुरा मध्य विद्यालय बूथ 225 से 230 पर मतदाताओं की भीड देखी गयी़ शाहपुर , दाउदपुर, नया टोला, मैनपुरा, तुरहा टोेली, रघुरामपुर, चांदमारी जलालपुर , धनौत महुआ बाग समेत अन्य बूथों पर भी मतदाताओं की कतार लगा रहा़ दानापुर नाव के सहारे मतदाताओं ने दियारे में वोट डाले दानापुऱ गंगा के लहरों के बीच नाव के सहारे मतदाताओं ने दियारे में वोट देने के लिए जाने के लिए अहले सुबह से दोपहर तक देखा गया़ नगर के पीपा पुल घाट, नारियल घाट व नासरीगंज घाट से नाव से गंगा पार होकर मतदाताओं अपने -अपने बूथों पर जाकर वोट डाले़ मतदाताओं ने बताया कि दियारे में मतदाता सूची में नाम होने के कारण नाव से गंगा पार कर वोट डालने जाना पड रहा है़ नासरीगंज घाट पर बाइक व साइकिल नाव पर सवार कर मतदाताओं वोट देने के लिए दियारे जा रहे थे़ महिला मतदाताओं ने बताया कि वोट देकर आये तो खाना बनायेंगे़ वही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि नासरीगंज घाट पर 27 नाव सरकारी स्तर पर चलाया जा रहा था़ जिससे सवार होकर मतदाताओं दियारे में वोट देने जा रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें