15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक खामोश होकर वोटर्स ने चुना अपना उम्मीदवारमतदाताओं की खामोशी व कार्यकर्ताओं की चुप्पी के बीच लोकतंत्र का महापर्व प्रतिनिधि, पटना सिटी मतदाताओं ने अपनी खामोशी के बीच पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केंद्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया. […]

पटना सिटी की खबरें एक खामोश होकर वोटर्स ने चुना अपना उम्मीदवारमतदाताओं की खामोशी व कार्यकर्ताओं की चुप्पी के बीच लोकतंत्र का महापर्व प्रतिनिधि, पटना सिटी मतदाताओं ने अपनी खामोशी के बीच पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केंद्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर उनकी किस्मत को इवीएम में बंद कर दिया. किसी मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी थी, तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता ही आ रहे थे. धीरे-धीरे उत्साह बढ़ता गया, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर महापर्व में हिस्सा लिया. इधर, गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक थी, नदी में गश्ती की व्यवस्था होने से तट पर भी पुलिस की चौकसी रही. हालांकि सड़कों पर दुपहिया वाहन आराम से आ-जा रहे थे. इवीएम में गड़बड़ी के बाद करना पड़ा इंतजार :सुबह सात बजे से वाेटिंग शुरू होते ही कुछ बूथों पर इवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली, जिससे लोगों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा. मतदान केंद्र दस व 13 पर उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, बूथ संख्या 22 पर मध्य विद्यालय और बूथ संख्या 38 पर बबुआगंज मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 27 व 28 मध्य विद्यालय मिरदाहा टोली, जालान उच्च विद्यालय व पीरदमडि़या समेत अन्य 17 जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान एक से डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. हालांकि बाद में पहुंचे सेक्टर अधिकारियों ने इवीएम बदल दिया. वातानुकूलित थे दो मतदान केंद्र : अनुमंडल कार्यालय परिसर में बने तीन मतदान केंद्रों में दो मतदान केंद्र मॉडल थे, जिसमें वातानुकूलित कमरे के अंदर दो मतदान केंद्र थे. बूथ संख्या 68 सब रजिस्ट्री कार्यालय व बूथ संख्या 69 सब रजिस्ट्री कार्यालय वातानुकूलित कमरे के अंदर बने थे. बूथ संख्या 70 भी इसी कैंपस में था. एसडीओ अनिल राय व दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने व्यवस्था का निरीक्षण कर मतदान आरंभ कराया. पंडाल में बने केंद्र पर प्रशासन की ओर से मतदाताओं के लिए पानी और वोटिंग के बाद चाॅकलेट की व्यवस्था की गयी थी. बंद रहीं सिटी की मंडियां : चुनाव को लेकर पटना की व्यापारिक मंडियां बंद रहीं. किराना मंडी मारूफगंज, अनाज मंडी मसूरगंज, महाराजगंज के साथ सौंदर्य प्रसाधन मंडी मच्छरहट्टा के साथ सर्राफा मंडियों में भी कारोबार ठप रहा. इन मंडियों में गुरुवार से कामकाज सामान्य हो जायेगा. विरोध में नारेबाजी, चार गिरफ्तार, मिली जमानतपटना सिटी. गुरु गोविंद सिंह पथ में चौकशिकारपुर के पास राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब के पास एक दल के झंडा लगे कार्यालय को देख वहां बैठे नगर पुलिस अधीक्षक सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. भाजपा के गोविंद कानोडिया, नवल किशोर सिन्हा व एक अन्य को चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया, पर बाद में जमानत दे दी गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी की. सिटी एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मच्छरट्टा गली के पास से भी बाबू लाल को हिरासत में लिया. अमरनाथ सिंघानिया को बैच लगाये जाने पर आपत्ति जतायी. उधर, मच्छरहट्टा गली मोड़ के पास पुलिस ने मतदान से संबंधित सूची व अन्य सामान को जब्त किया, बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ा गया. इधर, उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट पर भी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें