30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

000सतीश तिवारी. पालीगंज

000सतीश तिवारी. पालीगंज एमएलए का टिकट कटने का गम किसी को नहींवर्तमान विधायक उषा विद्यार्थी का टिकट भाजपा ने काटा है. इसका मलाल या अफसोस इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों में नहीं दिखा. लोग इस फैसले को एक तरह से सही ही मान रहे हैं. मखदुमचक के आफताब अहमद हो, सिंगोरी के गोरख, सुंदरा के […]

000सतीश तिवारी. पालीगंज एमएलए का टिकट कटने का गम किसी को नहींवर्तमान विधायक उषा विद्यार्थी का टिकट भाजपा ने काटा है. इसका मलाल या अफसोस इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों में नहीं दिखा. लोग इस फैसले को एक तरह से सही ही मान रहे हैं. मखदुमचक के आफताब अहमद हो, सिंगोरी के गोरख, सुंदरा के राजू पांडेय, चौरी की कुसुम या कुरकुरि के सतीश हो अधिकांश लोगों ने कहा कि विधायक को बदलना जरूरी है. बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत थी कि एक वर्ग विशेष के लोगों के लिए ही काम किया गया है. जबकि उस वर्ग विशेष के बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि विधायक ने जो काम करायावें, उसकी क्वालिटी बेहद खराब है. खास कर जितनी सड़कों का निर्माण कराया है, सब कुछ समय बाद ही खराब हो गयी.झलकियांएक समय चौरी नामक गांव नक्सल गतिविधि के लिए बेहद ही कुख्यात था. यहां भी नरसंहार की घटना हुई थी. परंतु आज यह गांव बेहद ही शांत है. सड़क सुविधा से जुड़ने के साथ ही गांव में संपन्नता भी दिखती है. परंतु यहां के स्कूल में मौजूद बूथ पर दोपहर तक पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया था. 30.35 फीसदी मतदान करने के बाद लोग संतुष्ट हो गये थे. कारण पता चला कि अधिकांश लोग बाहर रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें