30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देने पर सेल्फी तो बनती है

वोट देने पर सेल्फी तो बनती हैपिछले कई दिनों से पटना के लोग बिहार विधान सभा चुनाव के लिए वोट देने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बुधवार को वह दिन आ ही गया, जब उन्हें यह मौका मिला. लोग सुबह 5-6 बजे ही उठ गये और तैयार हो कर बूथ पर पहुंच गये. लाइन […]

वोट देने पर सेल्फी तो बनती हैपिछले कई दिनों से पटना के लोग बिहार विधान सभा चुनाव के लिए वोट देने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बुधवार को वह दिन आ ही गया, जब उन्हें यह मौका मिला. लोग सुबह 5-6 बजे ही उठ गये और तैयार हो कर बूथ पर पहुंच गये. लाइन में लग कर घंटों इंतजार करने का अनुभव हो या फिर वोट डालने का, लोगों ने अपने अनुभव वोट डालने के तुरंत बाद फेसबुक पर पोस्ट किये. साथ ही अंगुली में स्याही का निशान लगा फोटो भी लोगों ने फेसबुक पर डाला और अपने साथियों को बताया कि हम वोट डाल आये हैं, आप भी डालें. लाइफ रिपोर्टर पटनाचुनाव के तीसरे चरण में पटना के लोगों को भी वोट देने का अवसर मिला, जिसकी उत्सुकता न सिर्फ पोलिंग बूथ और शहर के अन्य इलाकों में देखने को मिली, बल्कि इसका सबसे ज्यादा असर फेसबुक जैसे सोशल साइट पर देखा गया. यहां लोग वोट देने के तुरंत बाद अपनी सेल्फी ले रहे थे. साथ ही कई लोग अपने विचार व्यक्त करते हुए फोटो के साथ स्टेट्स भी पोस्ट कर रहे थे. लोगों ने कहा कि हम वोट देने के बाद सोशल साइट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, ताकि जो लोग वोट देने में लेट कर रहे हैं, वो जल्दी से जल्दी वोट देेने जाएं. वोट देने के लिए सुबह जल्दी उठावोट देने के लिए मैं एक दिन पहले से काफी एक्साइटेड था, क्योंकि मुझे वोट देने पर गर्व महसूस होता है. यह कहना था गोरियाटोली के आकाश गौरव का. वे कहते हैं कि इस बार का वोट मेरे लिए और खास था, क्योंकि इस साल मैं अकेले ही नहीं, बल्कि मेरे साथ मेरी पत्नी शुभकृति भी वोट देने गयी थी. इसलिए हम दोनों ने अपनी सेल्फी ली और फेसबुक पर अपलोड की. हमारा बूथ जमाल रोड में था. यहां बाद में भीड़ बढ़ती जा रही थी. वोट देने के बाद सेल्फी लेने का अलग मजा है. जो लोग वोट देने नहीं जाते, उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए. जिस तरह से हम त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं, वैसे ही इलेक्शन के दिन खुशी-खुशी वोट देना चाहिए. इसके लिए किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए.मैं अपने बुथ में सबसे पहले वोट दियावैसे तो ऋषीकेश पटना में रहते हैं, लेकिन वोट देने के लिए उन्हें पालीगंज जाना पड़ा. वे कहते हैं कि पालीगंज मेरा अपना गांव है. मेरा वोटर आइडी गांव में ही बना है, इसलिए मैं इलेक्शन के एक दिन पहले अपने गांव आ गया. मुझे वोट देने की बड़ी उत्सुकता थी, इसलिए मैं अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचा और सबसे पहले वोट भी दिया. मेरी यही इच्छा थी कि मैं अपने बूथ पर सबसे पहले वोट दूं. इसलिए अपने वोट देने की खुशी सबसे पहले फेसबुट पर फोटो अपलोड कर जाहिर की, ताकि लोगों को भी जागरूक कर सकूं. हमलोग आये दिन सेल्फी लेते रहते हैं. ऐसे में इलेक्शन पर सेल्फी लेने में पीछे कैसे रह सकता था.वोट देने के लिए बंगाल से आया पटनाहमें वोट देने का अधिकार कभी नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि हमारा एक-एक वोट हमारे देश के भविष्य के लिए कीमती हैै. यह कहना है पटना के अनिल सिन्हा का, जो बंगाल में जॉब करते हैं, लेकिन वोट देने के लिए पटना एक दिन के लिए आये. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में दुर्गापूजा में पटना आया था, इसलिए ऑफिस से छुट्टी मिलने में बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन एक दिन के लिए किसी तरह छुट्टी लेकर पटना आया हूं. मैंने गर्दनीबाग में वोट दिया. मुझे वोट देना पसंद है. मैंने आज तक कभी भी वोट देना मिस नहीं किया है. इतना ही नहीं वोट देने के बाद मैंने सेल्फी ली और फेसबुक पर अपलोड कर दी. मैंने वोट सुबह में ही दिया, क्योंकि शाम की गाड़ी से वापस बंगाल जाना था.कई दिनों के बाद सुबह जल्दी उठाखजांची रोड के आलोक रंजन को सुबह लेट तक सोने की आदत हैै, लेकिन वे बुधवार को सुबह 6 बजे ही उठ गये. क्योंकि वोट देने के लिए उन्हें बूथ पर जल्दी जाना था. वे कहते हैं कि मैं स्टूडेंट लाइफ में सुबह जल्दी उठता था, लेकिन पिछले कई सालों से लेट तक सोते आया हूं, लेकिन इस बार इलेक्शन में मुझे सुबह सबसे पहले वोट देने का मन था, इसलिए सुबह 6 बजे ही उठा, लेकिन सबसे पहले वोट नहीं दे पाया. क्योंकि मेरे पहले से भी कई लोग बूथ पर आ चुके थे. मैंने 10 लोगों के बाद वोट दिया. वोट देने के बाद मैंने सेल्फी ली और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. ज्यादा से ज्यादा लोगों के कमेंट्स और लाइक्स देख कर अच्छा लगता हैै. मैं चाहता हूं कि हर कोई वोट दे और अपनी खुशी सबके साथ बांटे.मम्मी के साथ ली सेल्फीसेल्फी के जमाने में लोग इलेक्शन के दिन सेल्फी लेने में देरी क्यों करें? सेल्फी के बारे में यह कहना है चित्रकुट नगर की तन्वी किरण का, जो अपनी मम्मी के साथ वोट देने गोलारोड धनेश्वरी स्कूल में गयी थी. वोट देने के बाद उन्होंने अपनी मम्मी के साथ सेल्फी ली. इस बारे में वे कहती हैं कि वोट देने पर सेल्फी तो बनती है, क्योंकि हम लोग किसी भी ओकेजन पर सेल्फी लेते रहते हैं. ऐसे में इलेक्शन की खुशी भी सोशल साइट पर शेयर की. मैं और मेरी मम्मी दोनों वोट देने जाने की वजह से घर में किचन का काम नहीं कर पाये थे. इसलिए आने के बाद वही किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें