24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त हुए 6.85 करोड़ रुपये

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश में हुई लगातार छापेमारी और सघन जांच में 6.85 करोड़ रुपये जब्त किये गये. इस राशि से 89.11 लाख रुपये आयकर विभाग ने अंतिम रूप से जब्त कर लिया गया. 4.78 करेाड़ रुपये जिला के स्तर पर वापस लौटाये गये. इस अवधि में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 245759 […]

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश में हुई लगातार छापेमारी और सघन जांच में 6.85 करोड़ रुपये जब्त किये गये. इस राशि से 89.11 लाख रुपये आयकर विभाग ने अंतिम रूप से जब्त कर लिया गया.
4.78 करेाड़ रुपये जिला के स्तर पर वापस लौटाये गये. इस अवधि में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 245759 लीटर शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत 4.37 करेाड़ रुपये है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि विविध व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुई कार्रवाई में 231 अवैध हथियार और 1049 कारतूस बरामद किया गया. 23 बम बरामद किया गया. प्रशासन द्वारा 3686 हथियार के लाइसेंस रद्द किया गया. वही वाहनों की सघन जांच में 1.87 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया.
19 लाख रुपये बरामद : मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर हुई कार्रवाई में 19 लाख रुपये बरामद किया गया. श्री लक्ष्मणन ने बताया कि मधुबनी जिले से 70 हजार रुपये और भोजपुर से 18.52 लाख रुपये बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 2711 लीटर शराब बरामद किया गया. विभाग ने 109 जगहों पर छापेमारी कर 41 लोगों को गिरफ्तार कया. वाहनों की जांच में 1.18 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें