गांधी मैदान में बनेगा पटना हाट – बिहार के सभी प्रमुख कलाकृतियों के लिए बनेगा बिक्री केंद्र – खाद्य सामग्रियों के लिए बनेगा वेंडिंग जोन- गांधी मैदान का रखरखाव करनेवाली श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया फैसला संवाददाता, पटना पटना का गांधी मैदान आनेवाले दिनों में दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित होगा. यहां बिहार की पारंपरिक और पुरातन कलाकृतियों जैसे सिंकी कला, मधुबनी पेंटिंग, सुजनी कला, बांस कला आदि को प्रोमोट किया जायेगा. मैदान के एक छोटे क्षेत्र में बिहार की कलाकृतियों के लिए चलंत बिक्री केंद्र बनाया जायेगा. इसके साथ ही खाने-पीने के सामान के अधिकृत बिक्री केंद्र बनेंगे और लेजर शो का भी आयोजन होगा. गांधी मैदान का रखरखाव करनेवाली श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने इसका निर्णय ले लिया है. समिति के पदेन अध्यक्ष कमिश्नर आनंद किशोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसला किया गया कि दस दिनों के अंदर इन योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा और नये साल में पटनावासियों को गांधी मैदान का रंग रूप बदला-बदला नजर आयेगा. उन्होंने मैदान में लोगों को सपरिवार भ्रमण के लिए प्रेरित करने के लिए दो-तीन वेडिंग जोन विकसित करने का निदेश दिया, जहां चलंत दुकानों में खाने-पीने की चीजें उपलब्ध हों और रात होने पर ये दुकानें मैदान से बाहर ले जाया जा सके. इस क्षेत्र में साफ–सफाई की पूरी जिम्मेवारी इन चलंत दुकानों की होगी. मैदान में मनोरंजन के ख्याल से आयुक्त ने गांधी मैदान में लेजर शो, ऑडियो-विडियो शो, लाइट एंड साउंड प्रोग्राम तथा समय-समय पर मनोरंजक कार्यक्रम कराने की संभावनाओं पर विचार कर प्रस्ताव देने के लिए कहा गया. कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि मैदान में लाइटिंग की ऐसी आकर्षक व्यवस्था करें कि यह पटनावासियों और आनेवाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने. इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाएं. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विद्युत विभाग तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. चिल्ड्रेन पार्क के लिए 10 दिनों में बनेगी डीपीआर कमिश्नर ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया कि गांधी मैदान में आकर्षक, मनोरंजक तथा सुंदर चिल्ड्रेन पार्क बनाने के लिए दस दिनों में डीपीआर तैयार की जाये, ताकि चुनाव के बाद निविदा निकाली जाये. उन्होंने निदेश दिया कि मैदान की चहारदीवारी तथा वाकिंग ट्रैक के बीच के हिस्से में चिल्ड्रेन पार्क विकसित किया जाये. चहारदीवारी तथा वाकिंग ट्रैक के बीच जहां अभी गंदगी फैली रहती है, वैसे 15 स्थानों को चिह्नित कर छोटे-छोटे पार्क बनाये जायें, जिनका रख–रखाव विभिन्न बैंक, सरकारी कंपनियों तथा सरकारी समितियों, संस्थानों द्वारा किया जाये. मैदान के मुख्य मंच को बगल से 15 फुट तथा सामने से 5 फुट बड़ा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गांधी मैदान में बनेगा पटना हाट
गांधी मैदान में बनेगा पटना हाट – बिहार के सभी प्रमुख कलाकृतियों के लिए बनेगा बिक्री केंद्र – खाद्य सामग्रियों के लिए बनेगा वेंडिंग जोन- गांधी मैदान का रखरखाव करनेवाली श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया फैसला संवाददाता, पटना पटना का गांधी मैदान आनेवाले दिनों में दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित होगा. यहां बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement