28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार से क्या चाहती है आम जनता

नयी सरकार से क्या चाहती है आम जनता लाइफ रिपोर्टर पटना वोट करने का वक्त आ गया है. लाेगों की उत्सुकता बढ़ गयी है. हर तरफ लाेग चुनाव, उम्मीदवारों व पार्टी को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. हर कोई अपने विचार व्यक्त कर रहा है. ऐसे में हमने जब लोगों से जानना […]

नयी सरकार से क्या चाहती है आम जनता लाइफ रिपोर्टर पटना वोट करने का वक्त आ गया है. लाेगों की उत्सुकता बढ़ गयी है. हर तरफ लाेग चुनाव, उम्मीदवारों व पार्टी को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. हर कोई अपने विचार व्यक्त कर रहा है. ऐसे में हमने जब लोगों से जानना चाहा कि वे किन बातों को ध्यान में रख कर वोट करने वाले हैं, तो सभी ने कहा कि हमें सिर्फ विकास से मतलब है. आम जनता की मानें, तो उनका कहना है सरकार चाहे जिसकी भी बने, विकास अहम मुद्दा है और विकास तब ही संभव है जब लोगों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. हमारे लिए कुछ बातें खास हैं, जिनके आधार पर ही हम वोट करेंगे. 1. सड़क- कई जगहों पर अभी भी सड़क नहीं है. जहां सड़क है, वहां की भी हालत ठीक नहीं है. एक बारिश में सड़कों की पोल खुल जाती है. सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पाते हैं और जाम लगता रहता है. वहीं खराब सड़क होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी घटती रहती हैं. कुछ इलाकों में कच्ची सड़कें हाेने की वजह से आम आदमी हमेशा हलकान होते रहते हैं. 2. स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम हाेनी चाहिए. अच्छे हॉस्पिटल की सुविधा होनी चाहिए. सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में समान्य तौर पर इलाज होना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपये जमा करने के बाद ही इलाज शुरू हो पाता है. इन सारी समस्याओं से निजात दिलाने की आवश्यकता है. 3. शिक्षा- शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है. बेहतर शिक्षा के लिए अाज युवा पीढ़ी दूसरे शहरों का रूख कर रही है. हायर स्टडी के लिए बाहर जाना तो जैसे अनिवार्य हो गया है. बिहार में हायर स्टडी की सुविधा मिलनी चाहिए. अच्छे स्कूलों, विश्वविद्यालयों के न रहने की वजह से लोग बाहर जा रहे हैं. जो कॉलेज हैं, वहां भी पढ़ाई कम और धरना ज्यादा होता है. युवाओं के लिए शिक्षा बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है.4. सफाई- स्वच्छता अभियान के तहत कई सफाई अभियान चलाये गये, परंतु सफाई का एक दृश्य भी शहर में देखने को नहीं मिलता है. शहर के हर गली-मोहल्ले में गदंगी देखने को मिलती है. हर तरफ गदंगी है. वहीं फेस्टिवल के पहले तो जम कर सफाई कर दी जाती है, लेकिन फेस्टिवल के बाद का दृश्य एकदम उलटा होता है.5. महंगाई- महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लोगों का धीरज मानों खत्म ही हो रहा है. आम आदमी के बजट से बाहर हो गयी हैं जरूरी चीजों की कीमतें. रोटी, कपड़ा, मकान सभी चीजों के दाम चरम पर हैं. एक आदमी की कमाई से घर चलाना मुश्किल हो गया है. आम आदमी की जरूरत की हर एक चीज महंगी हो गयी है. महंगाई पर अंकुश लगाने की जरूरत है, क्योंकि कहीं-न-कहीं आम जनजीवन पर इसका बहुत प्रभाव देखा जा रहा है. 6. रोजगार – बिहार में बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी में निराशा की भावना घर करती जा रही है. अच्छे-अच्छे स्कूलों-कॉलेजों से पढ़ने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है. डिग्री पूरी होने के बाद भी काम नहीं मिल पा रहा है. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग बेरोजगारी की चपेट में आ रहे हैं. बिहार में अच्छी-अच्छी कंपनियों को लाकर निवेश कराने की जरूरत है.7. महिला सुरक्षा- महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखना अनिवार्य है. आज महिलाएं कहीं भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रही हैं. महिलाअों के लिए हर जगह स्पेशल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की जरूरत है. स्कूल, कॉलेज, पब्लिक प्लेस हर जगह ऐसे इंतजाम होने चाहिए. महिलाओं को अाये दिन जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनसे उन्हें बचाने की जरूरत है.8. बिजली- बिहार में बिजली की समस्या बहुत गंभीर है. ऐसी कोई जगह नहीं, जहां 24 घंटे बिजली की सुविधा मिल सके. वहीं बिहार के बहुत से गांवों में बिजली अब तक नहीं पहुंची है. बिजली की हालत सुधरने से बहुत हद तह गांवों की हालत सुधारी जा सकती है. कई जगह बिजली के पोल तो लग गये हैं, लेकिन बिजली का तार नहीं लगा है. 9. क्राइम- क्राइम जब तक खत्म नहीं होगा, बिहार के लोग सेफ नहीं हो सकते हैं. आये दिन, दिन दहाड़े क्राइम हो रहे हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटना सामने आ रही है. रात को घर से निकलना मानों गुनाह-सा हो गया है. सबसे बड़ी बात है गुनेहगारों को सजा तक नहीं मिल रही है. आय दिन गुनेहगार गुनाह कर रहे हैं. फिर भी उन्हें किसी का डर नहीं. 10. साफ-सफाई- शहर में सड़कों के अधिकांश हिस्से पर गंदगी का कब्जा है. कचरे के ढेर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. गंदगी की वजह से ही कई तरह की बीमारियां होती हैं. गंगा घाट की स्थिति भी ठीक नहीं है. वैसे इन सब के लिए लोग भी जिम्मेवार है. ऐसा कोई कानून आना चाहिए, जिससे लोग सड़क या गंगा में कचरा फेंकने से डरें. ———————-बातचीत1. अानेवाली सरकार से मैं यही उम्मीद करता हूं कि बिहार में लॉ एंड अॉर्डर की व्यवस्था सुधारने की जरूरत है. बिना किसी पॉलिटिकल प्रेशर के स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी मिलनी चाहिए. वही बिहार में हाइयर एजूकेशन की फेस्लिटी मिलनी चाहिए. बिहार के बच्चे पढ़ने के लिए बाहर ना जाये बल्कि बिहार में बाहर के बच्चे आये. सुशांत मंडल, पटना सब इंस्पेक्टर 2. नयी सरकार से यही अपेक्षा करता हूं कि बिजली, शिक्षा, आवागमन इन सारी मुख्य समस्याओं पर काम करे. बिहार में चाहे जिसकी सरकार बने विकास होना चाहिए. बिहार के बच्चों को अच्छी शिक्षा की सुविधा नहीं मिल पाती है. अाने वाली सरकार आम जन जीवन को सोचकर काम करे. संजय कुमार, पटना डीडी 3. मैं आने वाली सरकार से बस सही गुजारिस करती हूं कि महिलाओं के लिए शिक्षा को अनिवार्य कर दे. बहुत से घरों में मैंने देखा है महिलाएं शिक्षित नहीं है इस कारण उन्हें बहुत समस्याएं आती है. परिवार में भी उनका महत्व कम हो जाता है. वही दूसरी ओर देखा जाये तो साफ- सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. वीणा गुप्ता, शिक्षिका 4. नयी सरकार से रोजगार, बिजली एवं सड़कों की हालत में सुधार की उम्मीद करता हूं. हम कहते है कि देश के युवा ही कल का भविष्य है. लेकिन जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा वह अपना भविष्य कैसे बना सकते है. रोजगार बहुत अनिवार्य है युवाओं को सवारने के लिए.अरूण कुमार सिन्हा, रिटायर्ड, सरकारी कर्मचारी 5. महंगाई से तो हालत खराब हो गयी है. दिनप्रति दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. कपड़ा, फल, दवाई, आलू, प्याज, दाल इन सब चीजों के दाम में तो घटने का नाम नहीं ले रहा है. नयी सरकार से बस यही आशा ला रखी हूं कि महंगाई की व्रिधि में कमी आये, ताकि घर चलाने में सहूलियत हो सके. आरती सिन्हा, हाउस वाइफ 6. कल को चाहे जिसकी भी सरकार बने, विकास होना चाहिए. जिस तरह से हमें वोट देने के लिए जागरूक किया जाता है ठीक उसी तरह हमारे नेता भी जागरूक होकर हमारे देश की दशा और दिशा काे बदलने की कोशिश करे. बिहार की तरक्की के बारे में हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है. अमृृत रंजन, मैनेजर, लाइफ इंशुरेंस कंपनी 7. आने वाली सरकार से महिलाओं की सुरक्षा एवं सेफ्टी की उम्मीद करता हूं. आज महिलाएं कहीं भी सेफ नहीं है. कही ना कही मन में डर बना रहता है. बिहार में महिलाओं के लिए अलग से पुलिस कमिटी बनानी चाहिए, जो महिलाअों के समस्याओं पर खुल कर काम कर सके. तरुण कुमार, एडवोकेट 8. आधुनिक युग की सुविधाएं मेट्रो रेल आदि बिहार में आये. विदेशी कंपनियां आये ताकि बिहार के बच्चों को बेहतर लाभ मिल सके. अच्छी नौकरी मिल सके. वही गरीब स्तर के लोगों का समुचित विकास हो, नारी पोषण एवं सुरक्षा के केंद्र खोला जाये. कृति कुमारी, शिक्षिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें