पटना: साध्वी ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कंकड़बाग शाखा की संचालिका पर केस को सुलह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही दुष्कर्म के आरोपित बीके ललन को गिरफ्तार करने की मांग की है. शुक्रवार को साध्वी एसएसपी के जनता दरबार पहुंची. बताया कि दूरभाषसे मेरे माता-पिता को केस सुलह करने की सलाह दी जा रही है. नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी मिल रही है. ये लोग बाहुबली हैं.
इसलिए भय है कि मुङो जान से मार दिया जायेगा या फिर झूठा मुकदमा कर मुङो व मेरे परिवार को परेशान किया जायेगा. इधर, संचालिका बी के रानी ने बताया कि सारी झूठी बात है.
हमने कभी भी उनके माता-पिता से संपर्क नहीं किया है और न ही किसी प्रकार का फोन किया है. वे अभी माउंटआबू में है. सारी बात गलत है. इसके विपरीत तीन दिन पहले मुङो ही फोन कर धमकी दी गयी थी. सूचना कंकड़बाग थाने को दी गयी है.