22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ में खुद को दें नया लुक

करवा चौथ में खुद को दें नया लुक बालों से लेकर चेहरे तक का ट्रीटमेंट करवा रहीं महिलाएंलाइफ रिपोर्टर पटना करवा चौथ, जिसका हर सुहागिनों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. सजना- संवरना और फिर पति के लंबी उम्र के लिए उपवास रखना. सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा त्योहार यही माना जाता है. खुशी-खुशी […]

करवा चौथ में खुद को दें नया लुक बालों से लेकर चेहरे तक का ट्रीटमेंट करवा रहीं महिलाएंलाइफ रिपोर्टर पटना करवा चौथ, जिसका हर सुहागिनों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. सजना- संवरना और फिर पति के लंबी उम्र के लिए उपवास रखना. सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा त्योहार यही माना जाता है. खुशी-खुशी हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र एवं सलामती की दुआ करती है. तीज हो या फिर करवा चौथ, इन दिनों महिलाएं काफी सजती हैं. खुद को दुल्हन की तरह सजा कर रखना भला किसे पसंद नहीं हाेगा. उसके लिए भले ही 10 दिनों पहले से ही क्यों न तैयारी करनी पड़े, लेकिन तैयारी में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए. खुद के मेकअप के साथ महिलाएं कोई कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं.करवा चौथ के कारण हर तरफ पार्लर में महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिलती है. वहीं लास्ट के दिनों में काफी रश हाे जाती है. जल्दबाजी में तो बहुत ज्यादा इफैक्टिव रिजल्ट भी देखने को नहीं मिलता है. ऐसे में अच्छा होगा कि जो भी ट्रीटमेंट करवाने हैं, उनकी एक लिस्ट बना लें, ताकि हफ्ते पहले से सारे ट्रीटमेंट करवा लें. ये चीजें करवा सकती हैं1. हेयरकट- हेयर कट को कभी भी एक सप्ताह पहले करवाना चाहिए. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि फंक्शन के दिन आपका बाल पूरी तरह सेट हो जायेगा. वहीं फंक्शन के दो दिन पहले कट करवाने से बाल सेट नहीं हो पाते और मनचाहा हेयर स्टाइल भी नहीं बन पाता है.2. वैक्सिंग- करवा चौथ का फेस्टिवल और मेहंदी न लगे, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन बिना वैक्सिंग मेहंदी लगाना गंवारा भी नहीं. लास्ट में वैक्सिंग करवाना कहीं से बुद्धिमानी नहीं है. उलटा उससे कई तरह की परेशानियां भी होती हैं. पहले से वैक्सिंग करवाने से स्किन मैनिक्योर और मेहंदी के लिए रेडी हो जाती है. वही कुछ दिनों पहले वैक्सिंग करवाने से यह भी फायदा होता है कि यदि वैक्सिंग की वजह से रैशेज या रेडनेस की प्रॉब्लम हो जाती है, तो उसे ठीक होने का भी टाइम मिल जाता है. 3. फेशियल- फंक्शन के तीन दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए. ऐसा करने से फंक्शन के दिन परफेक्ट इफेक्ट और ग्लो देखने काे मिलता है. यदि ब्लीच करवानी हो, तो उसे फेशियल से पहले करवाएं और लास्ट में थ्रेडिंग करवाएं. इस तरह करने से आपका चेहरा उपवास में रहने के बाद भी ग्लाे करेगा.4. हेयर स्पा- हेयर स्पा से बालों में शाइनिंग आती है और तो बाल सॉफ्ट भी होते हैं. कुछ -कुछ समय पर हेयर स्पा करवाने से बालों के डैमेज को भी काफी हद तक कम करता है. हेड मसाज से खुद को रिलैक्स रखें, ताकि करवा चौथ के दिन फ्रेशनेस फील करे. वहीं हेड मसाज स्ट्रेस कम करने में काफी हेल्पफुल होता है. 5. मेहंदी- अकसर देेखा गया है कि उपवास के एक दिन पहले महिलाएं हद से ज्यादा काम कर लेती हैं. इसका कारण है कि महिलाएं मेहंदी नहीं लगवा पाती हैं. मेहंदी सुहाग की निशानी होती है, जिन्हें महिलाएं काफी खूबसूरती से लगाती हैं. इस कारण फेस्टिवल के एक दिन पहले सारा काम निबटा लें, ताकि एक अच्छी मेहंदी हाथों में रचायी जा सके. होम टिप्स- ड्राइ स्कीन है तो रोजाना चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं- ऑयली स्किन के लिए एक चम्मच शहद में नींबू मिला कर लगाएं – बेसन से रोज चेहरे को साफ करें- मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल डाल कर लगाएं मेहंदी- अरेबिक स्टाइल- 100 से 400 रुपये – बेल स्टाइल- 150 से 550 रुपये – फुल हैंड- 200 से 550 रुपये – दुल्हन मेहंदी- 500 से 1000 रुपये पार्लरहेयर स्पा- 300 से 550 रुपयेस्ट्रेटनिंग- 350 से 800 रुपयेकलरिंग- 500 से 2500 रुपयेहेड मसाज- 500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें