17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ जेल से आठ कुख्यात लाये गये बेऊर

पटना/ बाढ़ : बाढ़ जेल से आठ कुख्यात अपराधियों को शनिवार की देर रात कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल लाया गया. इनमें बमबम सिंह, राजीव गोप, रामजनम यादव, उदय यादव, महेश यादव, रंजय बिंद, अजय सिंह व नीतीश यादव शामिल हैं. ये सभी बाढ़, मोकामा व बख्तियारपुर के रहनेवाले हैं. इन इलाकों में तूती बोलती […]

पटना/ बाढ़ : बाढ़ जेल से आठ कुख्यात अपराधियों को शनिवार की देर रात कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल लाया गया. इनमें बमबम सिंह, राजीव गोप, रामजनम यादव, उदय यादव, महेश यादव, रंजय बिंद, अजय सिंह व नीतीश यादव शामिल हैं. ये सभी बाढ़, मोकामा व बख्तियारपुर के रहनेवाले हैं. इन इलाकों में तूती बोलती है. हत्या, लूट आदि संगीन मामलों में ये आरोपित हैं और कई माह से बाढ़ जेल में बंद थे. सभी पर अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
चुनाव आयोग की अनुशंसा पर इन सभी को बेऊर जेल भेजा गया. पुलिस को आशंका है कि ये लोग बाढ़ जेल के अंदर रह कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. विदित हो कि अब तक बेऊर जेल में पूरे बिहार से दो दर्जन से अधिक बंदी लाये जा चुके हैं और कई दबंगों व कुख्यात बंदियों को दूसरे जेलों में यहां से भेजा जा चुका है. शिवहर के तीन कुख्यात सुरेंद्र, योगेंद्र व रत्नेश झा को बेऊर जेल लाया गया था.
विधायक अनंत सिंह व रीतलाल को भी बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है. पिछले माह मुजफ्फरपुर के अजय उर्फ अनिल सिंह व रोहित को लाया गया, जबकि छपरा के कुख्यात विजय व सुमन को भी बेऊर जेल लाया गया था. अररिया के कुख्यात दिनेश राठौर व उसके भाई विजय राठौर, हाजीपुर के चुन्नु ठाकुर, छपरा के अविनाश राय आदि को भी बेऊर जेल लाया जा चुका है. चुनाव के समाप्त होने के बाद इन्हें वापस भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें