अब बारी लाइक और कमेंट की लाइफ रिपोटर पटना काफी धूम-धाम से शहर में हर कोई दुर्गा पूजा मनाया. तीन दिनों तक लगातार लोगों की मस्ती थमने का नाम नहीं ले रही थी. फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए लोग दूसरे-दूसरे शहरों से भी आये थे. इस मौके पर लाेगों ने जम कर फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया. हर पल को मानों कैमरे और सेल फोन में कैपचर करना था. कोई परिवार के संग, तो कोई दोस्तों के संग मिल कर फेस्टिवल को इंज्वाय किया. फोटो के आउट कम की बारी फेस्टिवल में कोई भी फोटो सेशन करना नही भूलता. चाहें कितना भी बिजी क्याें नहीं हो पर फोटो लेना तो मानों जरूरत है. सोसल साइट इस्तेमाल करने वालों के लिए तो फोटो क्लिक करवाना मानों जरूरत हो जाती है. फोटो को सोसल साइट पर अपलोड जो करना होता है. इन दिनों फेस्टिवल खत्म होने के बाद हर कोई जैसे अपनी फोटो ही अपलोड कर रहा है. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वॉटस अप, आदि सोसल साइट पर हर कोई फोटो अपलोड करवा रहे है. हर वर्ग के लोग फोटो अपलोड करते है. बाइट 1. अासियाना की श्रुति का कहना है, इन दिनों दुर्गा पूजा में परिवार के साथ काफी मस्ती की. सप्तमी, अष्ठमी एवं नौमी को डांडिया का झुम कर मजा उठाया. परिवार के साथ किसी भी फेस्टिवल को इंज्वाय करने का मजा ही दुगूना हो जाता है. सोसल साइट से काफी दिनों से जुड़ी हूं, और पूरी तरह इसका आनंद भी लेती हूं. पूजा खत्म होने के बाद मैंने फेसबुक, वॉटस अप पर अपनी फैमिली पिक भी डाली है. काफी लाइक और कमेंट भी इसके जरिये मुझे मिले. लाइक, कमेंट मिलने से दाेस्तों के विचार कुछ हद तक पता चलते है. 2. साेम्या का कहना है, कॉलेज ज्वाइन किये कुछ ही दिन हुआ है फिर भी लड़कियों से काफी अच्छी दोस्ती हो गयी है. हाल ही में गरबा डांस कंपीटीशन में दोस्तों के साथ गरबा खेली हूं. काफी मजा आया. खुशी की बात है कि ग्रुप में एक और सोम्या नाम की लड़की है जो कि अच्छी दोस्त बन गयी है. दो दिन पहले मैंने फेसबुक पर गरबा कंपीटीशन की तस्वीर लगायी है, जिसमें मैं और मेरी फ्रेंड सर्वज्ञा और सोम्या सिन्हा है. इस फोटों में हमे बहुत सारे लाइक और कमेंट भी मिले है. वही हमने वॉटस अप, हाइक का डीपी भी इसी तस्वीर का बनाया है. हम तीनों दोस्त काफी खुश हुए. 3. दिल्ली की प्रीतू का कहना है, फेस्टिवल में घर से दूर रहना बहुत खलता है. बिलकुल खाली-खाली सा लगता है. इस साल कॉलेज से छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण दुर्गा पूजा में घर नहीं जा सकी. प्रीतू कहती है, दिल्ली में और भी चाचा की लड़कियां है सोम्या एवं श्रुति भी पढ़ाई करती है. इस बार वो भी घर नहीं जा सकी. इस कारण हम तीनों बहनों ने मिल कर दिल्ली में ही एक साथ दुर्गा पूजा का मजा लिया. वही तीनों बहनों की साथ की फोटो काे फेसबुक एवं वॉटस अप पर भी लगाया. जिसे देखकर हमारे घर वाले भी काफी खुश हुए.
अब बारी लाइक और कमेंट की
अब बारी लाइक और कमेंट की लाइफ रिपोटर पटना काफी धूम-धाम से शहर में हर कोई दुर्गा पूजा मनाया. तीन दिनों तक लगातार लोगों की मस्ती थमने का नाम नहीं ले रही थी. फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए लोग दूसरे-दूसरे शहरों से भी आये थे. इस मौके पर लाेगों ने जम कर फोटो सेशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement