30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने बनाया हिलता बिहार: उपेंद्र कुशवाहा

सोनपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. 25 वर्षों में लालू और नीतीश ने कोई अच्छा कार्य नहीं किया. लालू जी के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार की जनता जंगलराज से त्रस्त थी. लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार […]

सोनपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. 25 वर्षों में लालू और नीतीश ने कोई अच्छा कार्य नहीं किया. लालू जी के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार की जनता जंगलराज से त्रस्त थी.
लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनवाने का काम किया, लेकिन नीतीश कुमार उसी जंगलराज के नायक से जुड़ गये. पैसेवाला का बेटा प्राइवेट स्कूल में एवं गरीब का बेटा सरकारी विद्यालय में पढ़ता है. नीतीश कुमार ने विद्यालय, पुस्तकालय नहीं खोलवा कर गली-गली में मदिरालय खोलवा दिया और बढ़ता बिहार के बदले हिलता बिहार बना दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसी को बेघर नहीं रहने का संकल्प लिया है. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आजादी के इतने दिनों में अति पिछड़ा समाज का बेटा प्रधानमंत्री बना, तो बड़े भाई व छोटे भाई के पेट में दर्द होने लगा. लालू चुनाव नहीं लड़ सकते, तो बेटा-बेटी को ला रहे हैं.
सभा को प्रत्याशी विनय सिंह, गोपाल सिंह, लालबाबू कुशवाहा, नरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन राम विनोद सिंह, अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन धनंजय सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें