मां आदिशक्ति के दर्शन को उमड़ा शहर- मंगलवार देर शाम पूजा पंडालों के दर्शन के लिए निकले शहरवासी- मां दुर्गा से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद संवाददाता, पटनाचलो बुलावा आया है..माता ने बुलाया है…इस गीत की गूंज ने सबको प्रेरित किया और मंगलवार को पूरा शहर मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ पड़ा. परिवार के साथ निकले शहरवासियों ने मां आदिशक्ति से अपने परिवार और समाज के सुख शांति की कामना की. सोमवार को पंडालों के पट खुलने के बाद मंगलवार को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना जारी रही. माता के काल रात्रि स्वरूप की आराधना विधि-विधान से होने के बाद देर शाम मां की आराधना के लिए भक्तों का रेला नजर आया. मां आदिशक्ति के दर्शन देने के साथ ही घंटे और घड़ियालों की भक्तिमय अनुगूंज के बीच पूरा शहर भक्ति भाव में समाहित हो गया है. शहर की सज धज और चमक-दमक ने लोगों को खास तौर पर आकर्षित किया. पूजा पंडालों की आकर्षक सजावट, बिजली लाइट की झालरों से पूजा की खुशियां झलकी और युवा हों या बुजुर्ग सबने खास लमहे को अपने कैमरों में कैद किया. मंगलवार को पूरा शहर उल्लास में डूबा नजर आया. दानापुर से लेकर पटना सिटी तक पूरा शहर भक्तिमय रहा. राजाबाजार बेली रोड हो या डाकबंगला, कंकड़बाग हो या कदमकुआं हर जगह लोग पंडालों में बैठी मां की प्रतिमा की एक झलक देखने को आतुर दिख रहे थे.चैतन्य देवियों की मनोहर झांकीवहीं, ब्राकुमारीज संस्थान, कंकड़बाग परिसर में तीन दिवसीय चैतन्य देवियों की मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गयी. शाम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद जी ने पटना प्रक्षेत्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रहाकुमारी रूक्मिणी दीदी जी तथा पटना सेवा केन्द्र निदेशिका संगीता बहन जी के साथ दीप प्रज्जवलित कर झांकी का उदघाटन किया. वे झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए और देवी की पूजा अर्चना की. झांकी में ब्रहाकुमार और कुमारियों ने मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक, वैष्णवी, संतोषी, ज्ञान गंगा आदि देव देवियों की भूमिका प्रस्तुत की. इसके अतिरिक्त चरित्र निर्माण अध्यात्मिक प्रर्दशनी भी लगायी. यह आयोजन 22 अक्तूवर तक हर शाम 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा.
मां आदिशक्ति के दर्शन को उमड़ा शहर
मां आदिशक्ति के दर्शन को उमड़ा शहर- मंगलवार देर शाम पूजा पंडालों के दर्शन के लिए निकले शहरवासी- मां दुर्गा से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद संवाददाता, पटनाचलो बुलावा आया है..माता ने बुलाया है…इस गीत की गूंज ने सबको प्रेरित किया और मंगलवार को पूरा शहर मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ पड़ा. परिवार के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement