24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से आत्मनर्भिर बनीं बिहार की बालिकाएं : नीतीश

साइकिल से आत्मनिर्भर बनीं बिहार की बालिकाएं : नीतीश प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं बिहार का चुनावबाढ़. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास की बात कहने वाले भाजपा नेता बिहार में बालिकाओं को स्कूटी देकर स्कूल, कॉलेज भेजने के बजाय थाना भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इस योजना से उनके विचारों का पता चल […]

साइकिल से आत्मनिर्भर बनीं बिहार की बालिकाएं : नीतीश प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं बिहार का चुनावबाढ़. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास की बात कहने वाले भाजपा नेता बिहार में बालिकाओं को स्कूटी देकर स्कूल, कॉलेज भेजने के बजाय थाना भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इस योजना से उनके विचारों का पता चल रहा है कि वह कैसी सरकार गठन करने के पक्ष में हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के जलगोविंद गांव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. नीतीश ने कहा कि साइकिल योजना में बिहार की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया. इससे उनकी जिंदगी के अरमानों को पंख लग गया. अब उन्हें किसी के भरोसे पर रहने की जरूरत नहीं है, जबकि उन्हें पता होना चाहिए कि वाहन परिचालन के लिए नाबालिग बालिकाओं को लाइसेंस नहीं मिल सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं. यहां के लोग भी इस बात को समझ चुके हैं कि बाहरी लोग बिहार को चलाने में सक्षम नहीं हैं. पिछले चरण के चुनाव के बाद भाजपा गंठबंधन नेताओं की हवा निकल गयी है. वहीं, भाजपा नेता अनाप -शनाप बयान देकर लोगों को भरमा रहे हैं. राज्य में महिला सशक्तीकरण का काम तेजी से हो रहा है. अभी बहुत काम करना है, इसलिए महागंठबंधन की सरकार बनाने में मदद करें. इस मौके पर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय, राधारमण प्रसाद सिंह उर्फ नंदू बाबू, जोगेंद्र यादव, विजय कुमार सिंह, बागेश्वरी सिंह, प्रसुन कुमार,अरुण कुमार, शंभु नारायण सिंह, अरविंद प्रसाद उर्फ भगत, मिथिलेश यादव उर्फ मित्ते भैया, अशोक चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें