28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की विनिमय दर पर अमेरिकी रुख में नरमी

चीन की विनिमय दर पर अमेरिकी रुख में नरमी वाशिंगटन. अमेरिका लंबे समय से कहता रहा है कि चीन की मुद्रा की विनिमय दर जितनी होनी चाहिए उससे काफी कम है लेकिन इस रुख में बदलाव करते हुए उसने कहा है कि युआन अपने ‘उचित मध्यम अवधि’ मूल्यांकन से कमतर स्तर पर है. अमेरिकी वित्त […]

चीन की विनिमय दर पर अमेरिकी रुख में नरमी वाशिंगटन. अमेरिका लंबे समय से कहता रहा है कि चीन की मुद्रा की विनिमय दर जितनी होनी चाहिए उससे काफी कम है लेकिन इस रुख में बदलाव करते हुए उसने कहा है कि युआन अपने ‘उचित मध्यम अवधि’ मूल्यांकन से कमतर स्तर पर है. अमेरिकी वित्त विभाग ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं विनिमय दर नीतियों से जुड़ी रपट में कहा कि चीन की आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए निकट अवधि के दायरे में उसकी मुद्रा आरएमबी का आकलन मुश्किल है. रपट में कहा ‘‘हालांकि हमारा मानना है कि आरएमबी अपने उचित मध्यम-अवधि मूल्यांकन के स्तर से नीचे है.” विभाग ने कहा कि वह इस बात की निगरानी कर रहा है कि 11 अगस्त के अवमूल्यन के बाद से चीन अपनी नई विनिमय दर नीति को कैसे लागू कर रहा है.रपट में कहा गया ‘‘वित्त विभाग सावधानी से नयी विनिमय दर नीति के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहा है.” विभाग ने कहा कि चीन को भविष्य में वृद्धि बरकरार रखने के लिए अपनी घरेलू अर्थव्यवस्था को निवेश पर निर्भरता के बजाये पारिवारिक खपत पर निर्भरता पर अर्थपूर्ण तरीके से केंद्रित करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें