24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों तक होगी फॉगिंग

अब मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों तक होगी फॉगिंग संवाददाता, पटना निगम क्षेत्र में रोटेशन के आधार पर फॉगिंग करायी जा रही थी, जो पर्याप्त नहीं है. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अब वार्ड स्तर पर छोटे फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने […]

अब मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों तक होगी फॉगिंग संवाददाता, पटना निगम क्षेत्र में रोटेशन के आधार पर फॉगिंग करायी जा रही थी, जो पर्याप्त नहीं है. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अब वार्ड स्तर पर छोटे फॉगिंग मशीन से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव सुनिश्चत करें. अंचल में उपलब्ध बड़े फॉगिंग मशीन से सिर्फ मुख्य व प्रधान सड़कों पर ही छिड़काव सुनिश्चित कराये.फॉगिंग की जिम्मेवारी सफाई निरीक्षकों की होगीनगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि प्रत्येक वार्ड की गलियों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करें. इसकी जिम्मेवारी वार्ड के सफाई निरीक्षकों की होगी. इसके साथ ही फॉगिंग मशीन वहीं रहेगी, जहां वार्ड के सफाई उपकरण रखे जाते है. साथ ही 15 दिनों पर फॉगिंग मशीन की स्थिति का जायजा लेंगे और खराब होने की स्थित में दुरूस्त भी करायेंगे. नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि एक मशीन एक क्षेत्र में कितनी देर चली और कहां-कहां फॉगिंग हुई, उसका लॉग बुक में जिक्र करें.इओ उपलब्ध करायेंगे संसाधन फॉगिंग मशीन में छोटी-मोटी खराबी होने पर सफाई निरीक्षक अपने स्तर से ही ठीक करायेंगे और व्यव होने की सूचना अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) को उपलब्ध करायेंगे. इसके साथ ही फॉगिंग में खर्च होनेवाली रासायनिक दवा और ईंधन की मांग अंचल कार्यालय से करेंगे. वहीं, वार्ड स्तर पर फॉगिंग की निगरानी सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी करेंगे. इसमें डॉ सुधीर कुमार सिन्हा को नूतन राजधानी अंचल, डॉ महेंद्र सिंह को कंकड़बाग और वीरेंद्र कुमार सिंह को बांकीपुर व पटना सिटी अंचल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें