अब तक आचार संहिता के 152 मामले दर्ज, 27 में चार्जशीट दाखिल- 28 अक्टूबर तक अधिकांश मामले में दाखिल हो जायेगा आरोप-पत्र – एसएसपी ने दिया निर्देश, डीएसपी कर रहे मॉनिटरिंगसंवाददाता, पटना चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पटना जिले के थानों में दर्ज किये गये आचार संहिता उलंल्घन के मामलों काे एसएसपी विकास वैभव ने समीक्षा की है. मामले की प्रगति देखी गयी है. समीक्षा रिपोर्ट में कुल 152 मामले दर्ज पाये गये, जिसमें अब तक 27 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. समीक्षा के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिया है कि 28 अक्तूबर तक अधिकांश मामले का निस्तारण करके चार्जशीट दाखिल किया जाए. इसकी केस की मॉनिटरिंग के लिए सभी डीएसपी को लगाया गया है. दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद पटना के शहरी व ग्रामीण इलाकों मे ताबड़तोड़ उलंल्घन के मामले दर्ज किये गये. इसमें पटना शहर में पीरबहोर में छह मामले, गांधी मैदान में तीन मामले, कदमकुआं में दो मामले, कोतवाली में 21 मामले, शास्त्रीनगर में एक, दीघा में दो, बुद्धा कॉलोनी में दो मामले, फुलवारी में एक, सचिवालय में 13, हवाई अड्डा एक, गर्दनीबाग तीन, शास्त्रीनगर तीन, एसकेपुरी में तीन मामले दर्ज हुए थे. शहरी इलाकों में दर्ज हुए मामले में से 10 में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है, बाकी 17 मामलाें में ग्रामीण इलाके के थानों से चार्जशीट दाखिल हुई है. एसएसपी ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.
अब तक आचार संहिता के 152 मामले दर्ज, 27 में चार्जशीट दाखिल
अब तक आचार संहिता के 152 मामले दर्ज, 27 में चार्जशीट दाखिल- 28 अक्टूबर तक अधिकांश मामले में दाखिल हो जायेगा आरोप-पत्र – एसएसपी ने दिया निर्देश, डीएसपी कर रहे मॉनिटरिंगसंवाददाता, पटना चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पटना जिले के थानों में दर्ज किये गये आचार संहिता उलंल्घन के मामलों काे एसएसपी विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement