जुआ खेलने से रोकने पर अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या पहले बेटे को पीटा , फिर पिता को मार डालाएक आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर काॅलोनी में शनिवार की दोपहर जुआ खेलने का विरोध करना अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ा. बदमाश जुआरियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने मामले की जांच की. घर के सामने खेलता था जुआ घटना के संबंध में मुहल्ले व परिवार के लोगों ने बताया कि आंबेडकर काॅलोनी में रहनेवाले 55 वर्षीय राजकुमार राम के घर के सामने ही मुहल्ले के ही कुछ बदमाश लड़के जुआ खेलते थे. शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे घर के बाहर बैठे राजकुमार ने जुआ खेल रहे माला उर्फ अर्जुन, सागर, संजय व तीन-चार अन्य लड़कों को मना किया, तो जुआ खेल रहे लड़के उग्र हो गये. इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई. इसके बाद लड़कों ने राजकुमार को पकड़ लात-घूंसे से पिटाई आरंभ कर दी. ताबड़तोड़ बेरहमी से हुई पिटाई के कारण जख्मी हुए राजकुमार को मुहल्ले व परिवार के लोग समीप के निजी उपचार केंद्र में ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवारवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बेटा को भी पीटा था मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने राजकुमार की पिटाई से पहले बेटे रवि के साथ मारपीट की थी. रवि ने भी जुआ खेलने के दरम्यान गाली-गलौज करने का विरोध किया था. इसके बाद बदमाशों ने उसकी पिटाई की थी. साथ ही जुआ खेलना जारी रखा था. दूसरी ओर , राजकुमार के पीट-पीट कर हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में तफतीश आरंभ की. थानाध्यक्ष शालिग्राम कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपित फरार हैं, उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने एक आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपित से पूछताछ कर रही है. बदमाशों की पिटाई में मरे राजकुमार राम पुरातत्व विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत था, जिस समय घटना घटी, उस समय घर पर मंझला बेटा गोपी उपस्थित था. वही पिता को निजी उपचार केंद्र ले गया था.
BREAKING NEWS
जुआ खेलने से रोकने पर अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
जुआ खेलने से रोकने पर अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या पहले बेटे को पीटा , फिर पिता को मार डालाएक आरोपित गिरफ्तार प्रतिनिधि, पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर काॅलोनी में शनिवार की दोपहर जुआ खेलने का विरोध करना अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ा. बदमाश जुआरियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement