22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव चन्हि लापता होने से परेशानी

चुनाव चिन्ह लापता होने से परेशानीसंवाददाता, पटनाइस बार दो प्रमुख गठबंधनों में कई दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जहानाबाद के कई ग्रामीण इलाकों में मुख्य चुनाव चिन्ह के लापता होने से परेशानी होने की समस्या भी दिखी. यह परेशानी महिलाओं के बीच ज्यादा देखने को मिली. जहानाबाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों […]

चुनाव चिन्ह लापता होने से परेशानीसंवाददाता, पटनाइस बार दो प्रमुख गठबंधनों में कई दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जहानाबाद के कई ग्रामीण इलाकों में मुख्य चुनाव चिन्ह के लापता होने से परेशानी होने की समस्या भी दिखी. यह परेशानी महिलाओं के बीच ज्यादा देखने को मिली. जहानाबाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों जहानाबाद, मखदुमपुर और घोसी में एनडीए गठबंधन के घटक दल लड़ रहे हैं. जहानाबाद में सीट रालोसपा के खाते में है, जबकि मखदुमपुर और घोसी हम ने अपने पास रखी है. दोनों पार्टियों के चुनाव चिन्ह से ग्रामीण लोग ज्यादा वाकिफ नहीं दिखे. हालांकि इनके बूथ स्तरीय कार्यकर्ता यह बताने में पूरजोर लगे हुए थे. भाजपा के कमल फूल, जदयू के तीर और राजद के लालटेन से लोग ज्यादा वाकिफ दिखे. कई स्थानों पर कुछ लोगों ने बताया कि कई महिलाएं इस कंफ्यूजन में टेबुल, कुर्सी या ऐसे अन्य चिन्हों पर ही मतदान कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें