22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन का 32 सीटों पर खाता नहीं खुलेगा: नंदकिशोर

महागंठबंधन का 32 सीटों पर खाता नहीं खुलेगा: नंदकिशोर संवाददाता पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कहा है कि दोनों चरणों में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने विरोधी गठबंधन पर भारी बढ़त बना ली है. हम 2–0 से आगे हो चुके हैं और जिस तरह […]

महागंठबंधन का 32 सीटों पर खाता नहीं खुलेगा: नंदकिशोर संवाददाता पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कहा है कि दोनों चरणों में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने विरोधी गठबंधन पर भारी बढ़त बना ली है. हम 2–0 से आगे हो चुके हैं और जिस तरह से हमें जनसमर्थन मिल रहा है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि हर चरण में क्लीन स्वीप करके बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे. दूसरे दौर में जिन 32 सीटों पर मतदान हुए हैं, वहां तो राजद–जदयू–कांग्रेस गठबंधन का खाता खुलना भी मुश्किल दिख रहा है. पूरे राज्य में परिवर्तन का माहौल है, वोटर बिहार के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं और यही कारण है कि विरोधी गठबंधन की हताशा चरम पर पहुंची हुई है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा का हर काम बोलता है, जबकि राजद–जदयू गठबंधन के प्रमुखों की सिर्फ जुबान बोलती है. काल ड्राप की समस्या बरसों से है, लेकिन केंद्र की कांग्रेस सरकार और बिहार में जदयू और राजद जैसे दलों को एक बार भी इसकी फिक्र नहीं हुई. जब बिहार में चुनाव होने लगे तो नीतीश कुमार इसे मुद्दा बनाने लगे, लेकिन केंद्र की मौजूदा सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को साफ–साफ कह दिया कि काल ड्राप हुआ तो हर काल पर एक रुपया जुर्माना देना होगा और ये जुर्माना सीधा उपभोक्ताओं को मिलेगा. श्री यादव ने कहा कि राजद प्रमुख और सीएम बिहार में दो चरणों के मतदान की रिपोर्ट को लेकर हताश हैं. इन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अब कौन सा हथकंडा अपनाया जाए. जनता समझ चुकी है कि अगर इस गठबंधन के पास विकास कदमों और जनकल्याण काम की कोई उपलब्धि होती तो ये बिना किसी मुद्दे के चुनाव नहीं लड़ते. जिस तरह से इस गठबंधन ने बिहार को मिले विशेष पैकेज और बिहार के हित में उठाए गए नरेंद्र मोदी सरकार के कदमों का सिर्फ सत्ता हासिल करने के मकसद से विरोध किया, उससे जनता इनके असली मकसद को समझ गई और सबक सिखाने के लिए दोनों दौर में पहले से ज्यादा संख्या में वोट डालने बूथों तक पहुंची. श्री यादव ने बिहार के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि अगले तीन चरणों में भी वो इसी तरह जागरुक रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें