दुर्गा पूजा / पटना सिटीआइसक्रीम की स्टिक से बनाया जा रहा तोरण द्वारकाठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति का होगा तोरण द्वार/ फोटोतीन लाख रुपये की लागत आयेगीप्रतिनिधि, पटना सिटी आकर्षक तोरण द्वार के लिए लोकप्रिय चैलीटाड़ की मनोरंजन पूजा समिति के सदस्य काठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति में तोरण द्वार को मूर्त रूप देने में लगे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आइसक्रीम की स्टिक का इस्तेमाल कर तोरण द्वारा बनाया जा रहा है. स्थानीय कलाकारों की टोली इसे मूर्त रूप देने में लगी है. अध्यक्ष की मानें तो लगभग तीन लाख रुपये की लागत से तोरण द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा पूर्वी नंदगोला नागा बाबा पूजा समिति, साधन कला मंदिर माधो मिल में आकर्षक सजावट समेत अन्य जगहों की तैयारी की जा रही है. निशा पूजा मंगलवार, अष्टमी व नवमी व्रत बुधवार को पटना सिटी. शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में सप्तमी-अष्टमी मिश्रित रात में निशा पूजा का विधान होने की वजह से मंगलवार की रात्रि में निशा पूजा होगी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि मंदिर में मंगलवार अर्थात 20 अक्तूबर की मध्य रात को निशा पूजा का अनुष्ठान होगा,जबकि महाअष्टमी व नवमी व्रत बुधवार अर्थात 21 अक्तूबर को होगा. बुधवार को ही नवमी प्रवेश होने के बाद हवन का अनुष्ठान किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
दुर्गा पूजा / पटना सिटी
दुर्गा पूजा / पटना सिटीआइसक्रीम की स्टिक से बनाया जा रहा तोरण द्वारकाठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति का होगा तोरण द्वार/ फोटोतीन लाख रुपये की लागत आयेगीप्रतिनिधि, पटना सिटी आकर्षक तोरण द्वार के लिए लोकप्रिय चैलीटाड़ की मनोरंजन पूजा समिति के सदस्य काठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति में तोरण द्वार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement