28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 से 23 तक बदली-बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

19 से 23 तक बदली-बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था- दुर्गापूजा को लेकर शुरू हुई प्रशासनिक तैयारीसंवाददाता, पटना दुर्गापूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. यह व्यवस्था 19 से लेकर 23 अक्तूबर तक के लिए की गयी है. दिन में यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन यह व्यवस्था प्रतिदिन संध्या पांच बजे से सुबह […]

19 से 23 तक बदली-बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था- दुर्गापूजा को लेकर शुरू हुई प्रशासनिक तैयारीसंवाददाता, पटना दुर्गापूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. यह व्यवस्था 19 से लेकर 23 अक्तूबर तक के लिए की गयी है. दिन में यातायात सामान्य रहेगा, लेकिन यह व्यवस्था प्रतिदिन संध्या पांच बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी. भारी वाहनों को शहर में प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है, लेकिन यहां के कुछ इलाकों में छोटे व मध्यम वाहनों को चलने की इजाजत दी गयी है. वहीं कुछ मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे. उन इलाकों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केवल पैदल ही उस मार्ग में आ-जा सकते हैं. इन मार्गों में जाना होगा पैदलसब्जीबाग रोड, गोविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, दरियापुर गोला रोड व ठाकुरबाड़ी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन मार्गों में स्थापित पंडालों व प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पैदल ही जाना होगा. इन मार्गों पर पैदल जाने से पूर्व वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बारी पथ मार्ग पर बाकरगंज से सैदपुर मोड़ तक सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. इस मार्ग में भी पैदल ही जाना होगा. इन मार्गों को किया गया वनवे – गांधी चौराहे से गायघाट तक. इसके तहत छोटे वाहन पश्चिम (इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़) से पूरब (पटना सिटी) की ओर ही जा सकेंगे.- गायघाट से चौक पड़ाव पटना सिटी तक. इस मार्ग पर पश्चिम (गायघाट) से पूरब (चौक पड़ाव) की ओर जा सकेंगे. वहीं पूरब से पश्चिम इस मार्ग पर आनेवाले वाहनों के लिए शिकारपुर नाला, गुलजारबाग, तुलसी मंडी होते हुए पुरानी बाइपास में आने की व्यवस्था की गयी है. पुराने बाइपास से ये वाहन गांधी मैदान तक आयेंगे.- भट्टाचार्या मोड़ से डाकबंगला तक. इस मार्ग पर मात्र पूरब (भट्टाचार्या मोड़) से पश्चिम (डाकबंगला चौराहा) की ओर आने की व्यवस्था रहेगी. जमाल रोड या एसपी वर्मा रोड से आनेवाले वाहन भी पश्चिम की ओर जा सकेंगे. – डुमरा चौकी से आशियाना मोड़ तक. इस मार्ग पर डुमरा चौकी से पश्चिम (शेखपुरा, राजाबाजार) की ओर वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. सभी वाहन डुमरा चौकी से बायें मुड़ कर भेटनरी परिसर एवं आशियाना मोड़ से बेली रोड में पश्चिम की ओर जा सकेंगे.छोटे वाहनों की व्यवस्था – अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से गांधी चौराहे तक छोटे वाहन दोनों ओर से आ-जा सकेंगे. – पुराने बाइपास में छोटे वाहनों के लिए दोतरफा आवागमन चालू रहेगा. ………………………………………………………. तो नहीं होगी प्रतिमा दर्शन में परेशानीपटना. आप दशहरा मेले का पूरी तरह लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो थोड़ी-सी सावधानी बरतने की जरूरत है. पार्किंग का ख्याल रखेंगे, तो आपको पूरे शहर में दुर्गापूजा में किसी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी. डाकबंगला चौक डाकबंगला चौक पर स्थापित प्रतिमा व पंडाल का दर्शन करना है, तो आप अपनी गाड़ी से डाकबंगला चौक तक जा सकते हैं, लेकिन पंडाल तक पैदल ही जाना होगा. डाकबंगला से कोतवाली मार्ग पर दोनों ओर से आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. फ्रेजर रोड में दोनों तरफ वाहनों को आने-जाने की अनुमति है. बेली रोड में कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहे की ओर भी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध है. यहां से वाहनों को बुद्ध मार्ग में आने और जाने की अनुमति दी गयी है.यहां लगा सकते हैं गाड़ी आप अपनी गाड़ी को इन पार्किंग स्थल पर लगा कर डाकबंगला चौराहा स्थित पंडाल तक जा सकते हैं : – फ्रेजर रोड जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा तक – तारामंडल के सामने – मौर्या लोक की पश्चिम वाली सड़क – छज्जुबाग रोड हिंदी भवन के आस-पास- सिन्हा लाइब्रेरी – डाॅ सीपी ठाकुर से डा स्वामीनंदन के मकान तक – बुद्धा स्मृति पार्क से उत्तर – आकाशवाणी सुधा डेयरी के बगल में फ्रेजर रोड में जेपी गोलंबर तक – फ्रेजर रोड बांकीपुर पुरानी जेल के पूरब फ्रेजर रोड शेखपुरा से दानापुर तकअगर आपको बेली रोड में शेखपुरा, राजाबाजार, आशियाना व खाजपुरा में स्थापित प्रतिमा के दर्शन करने जाना है, तो डुमरा चौकी शेखपुरा से पैदल हजाना होगा. डुमरा चौकी से आशियाना तक वनवे कर दिया गया है. आशियाना से खाजपुरा और आगे दानापुर तक अगर जाना होगा, तो आपको डुमरा चौकी से वेटनरी परिसर आना होगा और उसी रास्ते से आशियाना मोड़ के सामने निकलना होगा. इसके बाद आप खाजपुरा व दानापुर की ओर जा सकते हैं. कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. आप आशियाना मोड़ की सामनेवाली गली में खाली जगहों पर अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं और वहां से पैदल ही दर्शन करने जा सकते हैं. मछुआ टोली मछुआ टोली के इलाकों में वाहनों पर तो रोक नहीं है, लेकिन इन इलाकों में प्रतिमा का दर्शन करना चाहते हैं, तो आप अपने वाहनों को प्रेमचंद गोलंबर के पास खाली जगहों में लगा कर पैदल ही जाएं. क्योंकि, प्रेमचंद गोलंबर से उत्तर की ओर जाने पर भीड़ में फंस सकते हैं. अगर प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम गोलंबर जानेवाले मार्ग में अपनी गाड़ी पार्क कर दर्शन करने के लिए जायेंगे, तो आसानी से पैदल भ्रमण कर वापस लौट सकते हैं और प्रेमचंद गोलंबर से फिर से अपने वाहन को लेकर दूसरी जगह की ओर जा सकते हैं. प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम व दिनकर गोलंबर की ओर जाने की इजाजत दी गयी है. अशोक राजपथअशोक राजपथ पर छोटे वाहनों से जाया जा सकता है. अशोक राजपथ पर वाहनों की पार्किंग कर भी आप खजांची रोड, मछुआ टोली, दरियापुर गोला रोड, गोविंद मित्रा रोड में स्थापित प्रतिमा के दर्शन करने जा सकते हैं. इन मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. मैनपुरा से दीघा तकइस मार्ग पर छोटे व मध्यम वाहनों पर रोक नहीं लगायी गयी है. हालांकि इस मार्ग पर प्रतिमा व पंडाल की संख्या न के बराबर होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें