30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी खेतों में पहुंचेगा पानी : उपेंद्र

रालोसपा का घोषणापत्र जारी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर पटना : रालोसपा पांच साल में सभी खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करेगी़ सरकार गठन होने के बाद बंद पड़े सभी सरकारी नलकूप को चालू किया जायेगा़ किसानों की समस्याओं के निदान के लिए आयोग का गठन होगा़ फसल के उचित समर्थन मूल्य के लिए विशेष समिति […]

रालोसपा का घोषणापत्र जारी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर
पटना : रालोसपा पांच साल में सभी खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करेगी़ सरकार गठन होने के बाद बंद पड़े सभी सरकारी नलकूप को चालू किया जायेगा़ किसानों की समस्याओं के निदान के लिए आयोग का गठन होगा़ फसल के उचित समर्थन मूल्य के लिए विशेष समिति गठित कर उसकी मॉनीटरिंग होगी़ रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार चलाने के लिए एनडीए का संयुक्त घोषणा पत्र होगा़ किसान व युवा पार्टी की पहली प्राथमिकता है़
युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर उसे रोजगार उपलब्ब्ध कराया जायेगा़ हाईस्कूल पास लड़कियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य से बाहर जाने पर उसका पूरा फीस सरकार वहन करेगी़ साल में एक बार हवाई जहाज से घर आने-जाने की मुफ्त व्यवस्था होगी़ पटना का नाम पाटलिपुत्र व पटना विव का नाम भगवान बुद्ध के साथ जोड़ कर रखा जायेगा़ राज्य में कृषि उत्पाद संबंधी उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा़ पार्टी शिक्षा, न्याय, खाद्यान्न, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, खेल, व्यापार व उद्योग, महिला सुरक्षा व बाल कल्याण, अनाथालय व बाल सुधार गृह, समाज कल्याण व सामाजिक सुरक्षा, सड़क व परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण, दलित-महादलित, पर्यावरण, पर्यटन, साहित्य कला व संस्कृति के विकास पर ध्यान रहेगा़
उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया़ एनडीए के पक्ष में लहर दिख रही है़ पहले चरण में सभी सीट पर एनडीय को बहुमत मिलेगी़ उन्होंने कहा कि राजद जनता के इश्यू से भटकाने की कोशिश में है़ बीफ जैसे मुद्दे का अभी कोई मतलब नहीं है़ इस पर एकेडमिक बहस होनी चाहिए लेकिन चुनाव में इसकी जरूरत नहीं है़ इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव शिवराज सिंह चौहान, सीमा सक्सेना, राजेश यादव,मनोज लाल दास मनु, अनिल यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें