17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की रेंडम जांच आज से

स्कूलों की रेंडम जांच आज से- सीबीएसइ की स्पेशल टीम करेगी स्कूलों की रेंडम जांच संवाददाता, पटनास्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या क्लास रूम के अनुसार है या नहीं? रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरनेवाले स्टूडेंट्स की संख्या में अंतर तो नहीं है? नौवीं और 10वीं में स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है? 11वीं और 12वीं में स्टूडेंट्स […]

स्कूलों की रेंडम जांच आज से- सीबीएसइ की स्पेशल टीम करेगी स्कूलों की रेंडम जांच संवाददाता, पटनास्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या क्लास रूम के अनुसार है या नहीं? रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरनेवाले स्टूडेंट्स की संख्या में अंतर तो नहीं है? नौवीं और 10वीं में स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है? 11वीं और 12वीं में स्टूडेंट्स बढ़े हैं या नहीं? सीबीएसइ के नॉर्म्स के अनुसार स्कूल चल रहे हैं या नहीं? इनको लेकर सीबीएसइ फिर एक बार स्कूलों की रेंडमली जांच शुरू करने जा रहा है. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो स्कूलों का इंस्पेक्शन शनिवार से शुरू हो रहा है. सीबीएसइ की बनी स्पेशल टीम इस बार स्कूलों की रेंडम जांच के लिए सीबीएसइ ने स्पेशल टीम बनायी है. इस स्पेशल टीम में पटना रीजनल ऑॅफिस के किसी भी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया है. रीजनल ऑफिस के पास बस इसकी सूचना दी गयी है. 15 दिनों पहले आयी सूचना के अनुसार स्कूलों की लिस्ट रीजनल ऑफिस को भेजी गयी है. इन स्कूलों की रेंडम जांच सीबीएसइ द्वारा किसी भी दिन की जा सकती है. रेंडम जांच पूरे अक्तूबर और नवंबर तक चलेगी. फर्जी एक्सपेरियेंस सर्टिफिकेट देनेवाले स्कूल फंसेंगे सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो जांच टीम की नजर में वे स्कूल हैं, जहां से फर्जी टीचर्स एक्सपेरियेंस सर्टिफिकेट देकर टीचर्स को बीएड करवाया जाता था. इसके बाद उन्हीं टीचर्स को स्कूल में नियुक्त भी कर लिया जाता था. ऐसे स्कूलों में जांच टीम टीचर्स की नियुक्ति को खंगालेगी. इसके अलावा उन प्रिंसिपल को भी जांच के घेरे में रखेगी, जिन्होंने सीबीएसइ को गलत जानकारी दी होगी़ इन प्वाइंट्स पर सीबीएसइ की टीम करेगी स्कूलों की जांच – एक सेक्शन में 40 से अधिक स्टूडेट्स तो नहीं?- सीबीएसइ द्वारा एलॉट सेक्शन के अनुसार ही क्लास चल रहा है या नहीं?- इवैलुएशनन में अस्थायी टीचर्स को परमानेंट टीचर्स बना कर सीबीएसइ को लिस्ट प्रोवाइड करवायी गयी? – स्कूल एक कैंपस में चल रहा है या उनके दूसरे ब्रांच भी हैं?- स्कूल के प्रिंसिपल पर कोई आरोप तो नहीं है ?- स्कूल में इन्फ्रास्क्टचर कैसा है?- प्ले ग्राउंड है या नहीं ?- पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था है या नहीं ?- कैंटीन है तो वहां पर मिलनेवाले खाने की चीजों की शुद्धता की क्या स्थिति है ?- नौवीं और 10वीं के बीच स्टूडेंट की संख्या कितनी बढ़ गयी है?- सीबीएसइ के एफिलिएशन बाइलॉज के अनुसार नौवीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स की संख्या रखने के नियम का पालन हो रहा है या नहीं ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें