15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो 2

पटना सिटी की खबरें दो 2मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा मारवाड़ी कालोनी मोड़ के पास अशरफ मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. दुकानदार अशरफ अंसारी ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे […]

पटना सिटी की खबरें दो 2मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा मारवाड़ी कालोनी मोड़ के पास अशरफ मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. दुकानदार अशरफ अंसारी ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे दुकान बंद कर तिराहे की मसजिद शाह की इमली मुहल्ला स्थित घर आ गया. गुरुवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली की दुकान में चोरी हो गयी है. सूचना पाकर दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि मरम्मत के लिए आये 200 पीस पुराने मोबाइल, कंप्यूटर, डेस्कटॉप, लैपटॉप, तीस पीस मेमोरी कार्ड, पंद्रह पीस पेन ड्राइव, स्पीकर दस पीस, इमरजेंसी लाइट व छह पीस के साथ निजी मोबाइल पर भी हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन आरंभ शुरू की है. इधर, चोरी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश कायम है. फिजियोथेरोपिस्ट से मारपीट पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित भारत विकास विकलांग अस्पताल में तैनात फिजियोथेरोपिस्ट रंजीत कुमार के साथ गुरुवार को मरीज के परिजनों ने मारपीट की. घटना के संबंध में जख्मी रंजीत ने बताया कि भोजपुर के खजुरिया से बीते चार तारीख को पूनम कुमारी फिजियोथेरोपिस्ट के लिए आयी थी. उनको छह तारीख को आर्थो चिकित्सक से मिलने के लिए बुलाया गया, लेकिन मरीज छह को नहीं आकर गुरुवार को आयी. मरीज के साथ तीन व्यक्ति थे, उन लोगों ने चैंबर में प्रवेश कर मारपीट की. इस संबंध में जख्मी ने लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी है, जिसमें मरीज व तीनों पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, आवेदन में यह स्पष्ट नहीं किया कि किस वजह से मरीज के परिजनों ने मारपीट की. इम्युनोलॉजी सोसाइटी का 42 वां राष्ट्रीय सेमिनार आज से पटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के आतिथ्य में इम्युनोलॉजी सोसाइटी का 42 वां राष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार से पटना में आरंभ हो रहा है. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि तीन दिनों तक चलनेवाले सम्मेलन में देशभर से 286 लोगों ने पंजीयन कराया है. इसके अलावा यूके, जर्मनी, कनाडा व यूएसए से भी प्रतिनिधि आ रहे हैं. उद्घाटन राज्यपाल रामनाथ कोबिंद करेंगे. इसके अलावा डॉ सीपी ठाकुर व प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में संस्थान के मुख्यालय से डीजी डॉ सौम्या सौमीनाथन, डॉ जीपी तलवार व डॉ एनके गांगुली समेत अन्य लोग शामिल होंगे. निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में आठ वैज्ञानिक सत्र पर तीन दिनों तक चर्चा होगी. इसमें प्रथम दिन कालाजार, मलेरिया, लैप्रोस्कोपी व टीबी, बायरल बीमारी में डेंगू, चिकेनगुनिया, स्वाइन फ्लू पर चर्चा होगी. इसके अलावा ऑटो इमिज डिजिज, ट्रांसप्लांट व वैक्सीन समेत अन्य बीमारी पर भी चर्चा की जायेगी. निदेशक के अनुसार बिहार में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. स्मृति पर्व पर लोकनायक को दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के स्मृति पर्व पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. वरदायिनी संस्था की ओर से आयोजित सभा की अध्यक्षता कासिम चांद ने की. संचालन प्रदीप मेहता ने किया. कार्यक्रम में डॉ एकबाल अहमद, जफर जाहेदी, भूषण माली, मो कलाम, उमेश कुमार, कलीमउद्दीन, शकुंतला प्रजापति, चांद आलम आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने जेपी आंदोलन को परिवर्तन का आंदोलन बताया. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा व 74 जेपी आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीप्रकाश मालाकार की अध्यक्षता में स्मृति सभा हुई. कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद यादव,अवधेश सिन्हा, हरि सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अंजनी पटेल, साधु भगत, अनिल पासवान, पप्पू ठाकुर, विजय मालाकार, प्रदीप रजक, पप्पू पटेल आदि उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश व लालू जेपी के आदर्श को भूल गये हैं. पटना महानगर अध्यक्ष मनोनीत पटना सिटी. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष टींकू चंद्रवंशी को बनाया गया. हम पार्टी के अंजनी पटेल, नवल किशोर राय, धर्मेंद्र पटेल, सरदार सूरज सिंह, सुशीला देवी व श्रीप्रकाश मालाकार समेत अन्य नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व वृशिण पटेल का आभार जताया. तार बदलने के लिए दो घंटे बंद रहे 11 फीडर पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल रोड में गुरुवार को 33 हजार के हाइटेंशन लुंज तार को बदलने के लिए तीन सबस्टेशनों से जुड़े 11 फीडरों की बिजली दोपहर 12 बजे से दो बजे तक गुल रही. इसके अलावा दुर्गापूजा को लेकर रखरखाव कार्य चलाने की वजह से भी बिजली की आवाजाही का सिलसिला कायम रहा. इधर, 33 हजार के तार को ठीक करने के लिए पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा, सिटी, चौक, महाराजगंज व वेस्ट फीडर की बिजली, मंगल तालाब सबस्टेशन से जुड़े झाऊगंज, खाजेकलां, काली स्थान व पटना साहिब की बिजली और मालसलामी सबस्टेशन से जुड़े मारुफगंज व मारुफगंज एक फीडर की बिजली बंद रही. दो घंटे तक बिजली बंद रहने की स्थिति में गरमी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, खाजेकलां व पश्चिम दरवाजा फीडरों से बिजली की आवाजाही का सिलसिला देर शाम तक होता रहा. चांदी का सिक्का खोजने दूसरे दिन भी सड़क पर जुटे लोग पटना सिटी. चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डे के दरम्यान मिट्टी में मिले चांदी सिक्का को खोजने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी लोगों की भीड़ जुटी थी. स्थिति यह थी कि कुछ लोग बरतन, ठेला व बोरा में मिट्टी कर भर ले जा रहे थे. हालांकि , गुरुवार को भी जुटी लोगों की भीड़ से वाहनों का परिचालन थम गया था, लेकिन पुलिसवाले भी मुस्तैदी दिखाते हुए लोगों को हटा रहे थे. बताते चलें कि बीते बुधवार की दोपहर से ही उपरि सेतु के निर्माण के दरम्यान नाला व सड़क के लिए खोदे गये गड्डे की मिट्टी से कुछ लोगों को पुराना चांदी का सिक्का मिला था. इसके बाद से लोगों की भीड़ मिट्टी में सिक्का ढूंढने के लिए जुटी थी. भीड़ इस कदर बढ़ी कि गुरु गोविंद पथ में जाम की स्थिति बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें