Advertisement
खुदाई में मिला चांदी का सिक्का
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डे में चार-पांच लोगों को मिट्टी में चांदी का सिक्का मिला था. सिक्का मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते-ही-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुट गये थे और मिट्टी में सिक्का खोजने लगे थे. कुछ इसी […]
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डे में चार-पांच लोगों को मिट्टी में चांदी का सिक्का मिला था. सिक्का मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते-ही-देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुट गये थे और मिट्टी में सिक्का खोजने लगे थे.
कुछ इसी तरह की स्थिति बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे गुरु गोविंद सिंह पथ में चौकशिकारपुर नाला के पास हो गयी. सिक्का ढूंढ रहे लोगों में धक्का मुक्की भी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो आधा दर्जन लोगों को चांदी का सिक्का मिला है. हालांकि सड़क जाम व सिक्का मिलने की बात पर डीएसपी हरिमोहन शुक्ला भी पहुंचे और लोगों को समझा कर हटाया.
अशोक राजपथ भी प्रभावित : सड़क जाम की स्थिति यह थी कि अशोक राजपथ पर भी इसका असर दिख रहा था. अशोक राजपथ में भी चौक मोड़ से लेकर पूरब में झाउगंज व पश्चिम में मच्छहरट्टा तक सड़क जाम की स्थिति बनी थी.
थम गया वाहनों का परिचालन
सैकड़ों की संख्या में अचानक सिक्का चुनने को लेकर जुटी लोगों की भीड़ सड़क पर इस कदर फैली की, वाहनों का परिचालन थम गया. चौक से पटना जानेवाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन लगभग थम से गया.
स्थिति यह रही कि गुरु गोविंद पथ में चौकशिकारपुर नाला पर से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक अशोक राजपथ में जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर चौक थाने की पुलिस पहुंची और भीड़ को जबरन हटाने लगी. इस दरम्यान पुलिस से कहासुनी व तनातनी भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मिट्टी में सिक्का खोज रहे लोगों को जबरन हटाया, तब जाकर मामला शांत हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement