पटना : जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी चुनाव प्रचार का मोरचा संभाल लिया है. सोमवार को शरद यादव ने डुमरांव में सभा को संबोधित किया. उन्होंने जदयू प्रत्याशी ददन पहलवान के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की. शरद यादव मंगलवार को बक्सर और संदेश विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे.
इसके बाद सातअक्तूबर को नाथनगर, बेलहर, बाढ़ व बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में सभाएं होगी. वहीं, आठ अक्तूबर को सिकंदरा, झाझा और साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगेंगे. इन जगहों पर शरद यादव के साथ जदयू के राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी भी रहेंगे. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी अगले दो दिनों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी, रजौली व नवादा में राजद प्रत्याशी और हिसुआ व टेकारी विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, सात अक्तूबर को मुख्यमंत्री छह सभाओं को संबोधित करेंगे. वे चैनपुर, भभुआ, करगहर, दिनारा, कुर्था व घोषी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.