पटना: सीताचक गांव की माधवी कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के पद पर चयन हो गया है,लेकिन नियुक्ति नहीं हो रही है. इसको लेकर कई बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय भी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. माधवी की शिकायत सुनने के बाद डीएम ने जनता दरबार में तत्काल डीपीओ व सीडीपीओ से बात की. साथ ही मामले की जांच का आदेश दिया.
कनौजी गांव की शकुंतला देवी ने कहा कि मेरा पुत्र ही मारपीट करता है. साथ ही जान से मारने और घर से निकाल देने की धमकी देते रहता है. डीएम ने महिला हेल्पलाइन के प्रभारी को निर्देश दिया कि मामले की जांच करे.
परसा गांव के गृह रक्षा में नौकरी करने वाले विजय कुमार शर्मा ने कहा कि मेरी उम्र 58 वर्ष है, लेकिन नौकरी से वंचित कर दिया गया है. शिकायत सुनने के बाद डीएम ने जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी से पूछा कि कार्यकाल पूरा होने से पहले कैसे हटा दिया. इस संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध करायें. राजधानी के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे रहने वाले शिव नारायण महतो ने कहा कि एक विधायक के लोग जबरदस्ती रूम पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में डीएम ने डीसीएलआर,सदर को कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता दरबार में 57 शिकायत आये, जिनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, इंदिरा आवास व नाली निर्माण से थे. सभी मामलों की सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर निष्पादन करने का निर्देश दिया.