15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों पर 24 घंटे रखें नजर

पटना : आप सभी राजनैतिक दलों के खर्चे पर पैनी नजर रखिए. आपकी जिम्मेवारी है कि 24 घंटे और सातों दिन उन पर नजर रखिए. चुनाव में कालाधन के इस्तेमाल के अंदेशे हैं और इसे आप सभी ही दूर कर सकते हैं या उसे रोकने में मदद कर सकते हैं. चुनाव आयोग के व्यय और […]

पटना : आप सभी राजनैतिक दलों के खर्चे पर पैनी नजर रखिए. आपकी जिम्मेवारी है कि 24 घंटे और सातों दिन उन पर नजर रखिए. चुनाव में कालाधन के इस्तेमाल के अंदेशे हैं और इसे आप सभी ही दूर कर सकते हैं या उसे रोकने में मदद कर सकते हैं.
चुनाव आयोग के व्यय और अनुश्रवण आब्जर्वर और उनकी टीम ने हिंदी भवन में पटना जिले के व्यय और अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों को कुछ इसी तरह जागरुक किया. टीम ने उड़नदस्ता दल, गश्ती दल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफी दल को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वे हमेशा तत्पर रहें.
रोज अपनी रिपोर्ट हमें भेजें और हर इवेंट की वीडियो होनी बेहद जरूरी है. उड़नदस्ता दल के साथ समन्वय बना कर स्टैटिक टीम काम करे ताकि हर वैसी गतिविधि रोकी जा सके तो चुनाव को भ्रष्टाचार मुक्त रखने में बाधा बन रही हो.
गांधी जयंती पर वोटरों को किया जागरूक
शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर गांधी मैदान में जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस नाटक के जरिये मतदाताओं को संदेश दिया गया कि आपका एक वोट बहुत जरूरी है और इसका प्रयोग कर आप स्वस्थ और स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान दे सकते हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही जिन्होंने नुक्कड़ नाटक के संदेश पर मतदान करने का संकल्प भी लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें