विदित हो कि संजीत पहलवान की हत्या 2 अगस्त, 2009 को गोली मार कर की गयी थी. उक्त हत्याकांड में मृतक का भतीजा राजू कुमार के बयान पर बेऊर थाने में मामला दर्ज किया गया था. राजू कुमार ने अपने 164 के बयान में बताया कि विधायक अनंत कुमार सिंह के द्वारा दिवाकर सिंह, उदय कुमार सिंह एवं रणधीर कुमार सिंह की भी हत्या करायी गयी है. उन तीनों के शव आज तक बरामद नहीं किये जा सके हैं. वे तीनों राजू के परिवार के ही थे.
संजीत पहलवान के हत्या मामले में हरि सिंह, भूषण सिंह, छोटन सिंह, रजनीश उर्फ चुहा तथा कंजय सिंह को अभियुक्त बनाया गया. हत्या के बाद कंजय सिंह ने ही फोन से अनंत सिंह को सूचित किया था कि काम हो गया है. इस मामले में अनंत सिंह को 18 अगस्त, 2015 को रिमांड किया गया था. अनंत सिंह वर्तमान में जेल में बंद है.