पटना: पीएमसीएच में मंगलवार को अचानक से एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. टीम में डॉ पीएस रंगनाथ (बंगलोर), डॉ मो. खालिद (अलिगढ़) एवं डॉ उत्पल दान (बेस्ट बंगाल) शामिल थे. सुबह ग्यारह बजे टीम ने तीन भागों में बंट कर सबसे पहले इमरजेंसी व वार्ड का मुआयना किया. इमरजेंसी पहुंचे डॉ रंगनाथ को इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत कुमार सिंह सभी जगह पर ले गये.
निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में सबसे पहले ट्राएज, आइसीयू , वार्ड को देखा और डॉ सिंह से हर दिन आने वाले मरीजों की संख्या पूछा और फिर रजिस्टर में नोट कर लिया. दूसरी ओर, एक सदस्य ने सभी विभाग को घूमा और वार्ड को देखा. सभी एचओडी से मरीजों की संख्या लिया और ओटी में हर दिन कितने ऑपरेशन होते हैं, उसकी डिटेल ली. वहीं, लेक्चर हॉल एक में सभी डॉक्टरों का सटिफिकेट का जांच किया गया और हेड काउंटिंग की गयी. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि टीम 150 सीट पर हुए एमबीबीएस नामांकन का निरीक्षण करने आयी थी.