28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच का एमसीआइ ने किया निरीक्षण

पटना: पीएमसीएच में मंगलवार को अचानक से एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. टीम में डॉ पीएस रंगनाथ (बंगलोर), डॉ मो. खालिद (अलिगढ़) एवं डॉ उत्पल दान (बेस्ट बंगाल) शामिल थे. सुबह ग्यारह बजे टीम ने तीन भागों में बंट कर सबसे पहले इमरजेंसी व वार्ड का मुआयना किया. इमरजेंसी पहुंचे डॉ […]

पटना: पीएमसीएच में मंगलवार को अचानक से एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. टीम में डॉ पीएस रंगनाथ (बंगलोर), डॉ मो. खालिद (अलिगढ़) एवं डॉ उत्पल दान (बेस्ट बंगाल) शामिल थे. सुबह ग्यारह बजे टीम ने तीन भागों में बंट कर सबसे पहले इमरजेंसी व वार्ड का मुआयना किया. इमरजेंसी पहुंचे डॉ रंगनाथ को इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अभिजीत कुमार सिंह सभी जगह पर ले गये.

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में सबसे पहले ट्राएज, आइसीयू , वार्ड को देखा और डॉ सिंह से हर दिन आने वाले मरीजों की संख्या पूछा और फिर रजिस्टर में नोट कर लिया. दूसरी ओर, एक सदस्य ने सभी विभाग को घूमा और वार्ड को देखा. सभी एचओडी से मरीजों की संख्या लिया और ओटी में हर दिन कितने ऑपरेशन होते हैं, उसकी डिटेल ली. वहीं, लेक्चर हॉल एक में सभी डॉक्टरों का सटिफिकेट का जांच किया गया और हेड काउंटिंग की गयी. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि टीम 150 सीट पर हुए एमबीबीएस नामांकन का निरीक्षण करने आयी थी.

यह प्रक्रिया सीट बढ़ने के बाद लगातार पांच वर्षों तक होता है. उन्होंने कहा कि टीम ने परिसर का निरीक्षण किया है, जिसमें उन कमियों को देखा गया, जिसको लेकर पिछले साल आपति दर्ज करायी गयी थी. नया बन रहा पोस्टमार्टम रूम व ओपीडी का भी निरीक्षण किया गया. टीम बुधवार को भी रहेगी और फतुआ सेंटर में जायेगी, जहां छात्रों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. उसके बाद शाम तक टीम वापस चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें