Advertisement
‘मछली मार’ का गैंगवार, एक की मौत
पटना : बांसघाट का दियारा क्षेत्र सोमवार की दोपहर 12.30 बजे गाेलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. मंदिरी के अपराधी गैंग ने (सारण) पहलेजा घाट गैंग के चार सदस्यों पर हमला किया. इस दौरान राजू राय (25) की छाती में गोली लगी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना में गैंग के शेखर […]
पटना : बांसघाट का दियारा क्षेत्र सोमवार की दोपहर 12.30 बजे गाेलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. मंदिरी के अपराधी गैंग ने (सारण) पहलेजा घाट गैंग के चार सदस्यों पर हमला किया. इस दौरान राजू राय (25) की छाती में गोली लगी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना में गैंग के शेखर (30) व अजय राय (26) समेत तीन सदस्य जख्मी हो गये. लेकिन, जख्मी हालत में वे सभी नदी लांघ कर सारण दियारा में भाग गये. हालांकि घटना के लगभग तीन घंटे के बाद घायल अजय राय खुद ही पीएमसीएच पहुंच गया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. उधर हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बांसघाट की तरफ भागे हैं. यह गैंगवार दियारा क्षेत्र में मौजूद तालाब में मछली मारने तथा रंगदारी वसूलने के वर्चस्व का नतीजा माना जा रहा है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पहलेजा घाट गैंग के पास नहीं थे हथियार
सारण जिले के पहलेजा के रहनेवाले अयोध्या राय का पुत्र राजू राय, गैंग लीडर शेखर राय, अजय राय व एक अन्य गैंग सदस्यों के साथ पटना आये थे. यहां पर लिट्टी-चना खरीद कर बांसघाट से ही नाव से नदी पार करके दियारा में पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद मंदिरी के अापराधिक गैंग के करीब आठ सदस्यों ने हाथापाई की और फिर पिस्टल से गोली मार दी. इस दौरान राजू की छाती में बायीं तरफ गाेली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शेखर की पीठ तथा दो अन्य सदस्यों के हाथ-पैर में गोली लगी. शेखर के साथियों के पास हथियार नहीं थे, इसलिए वे लोग गोली लगने के बावजूद जान बचा कर नदी के रास्ते पैदल ही सारण दियारा में भाग गये.
100 मीटर दूरी पर मिले खोखे व पर्स
जहां पर राजू की हत्या हुई, उससे 100 मीटर की दूरी पर उसका पर्स मिला. उसमें मिले वोटर आइडी के आधार पर उसकी पहचान हुई. इसके अलावा खून से डूबे तीन जोड़ी चप्पलें, एक गमछा, .315 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक हाथापाई हुई और फिर छह राउंड गोलियां चलायी गयीं. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वापस बांसघाट होकर पटना आ गये.
मछली मारने के वर्चस्व में हुई हत्या
दियारा की गतिविधियों से वाकिफ बांसघाट के लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में करीब 25 तालाब हैं. इनमें मछली मारने को लेकर वर्चस्व की जंग छिड़ी रहती है. इसमें नदी के इस पार के मंदिरी के अपराधिक गैंग व उस पार सारण के पहलेजा के अापराधिक गैंग में टसल चलता है. गैंग के लोग तालाब पर अपना-अपना दावा ठोंकते हैं और हथियार के बल पर मछली मरवा लेते हैं. जब ये गैंग आमने-सामने होते हैं, तो गैंगवार जैसी घटनाएं होती हैं. यह घटना भी मछली मारने से ही जुड़ा है.
पहलेजा गैंग ने निकलवायी थी मछली
पहलेजा के गैंग ने सोमवार की सुबह दियारा के एक तालाब में जाल डलवाया था. यहां से करीब 62 किलो मछली निकाली गयी. राजू ने यहां से निकाली गयी मछली को बाजार समिति मुसल्लहपुर में मुन्न्न चौधरी की थोक मछली दुकान चौधरी एंड संस पर 2570 रुपये में बेचा. घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी तथा बुद्ध कॉलोनी इंस्पेक्टर मनोज मोहन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस टीम नदी पार कर सारण क्षेत्र में गयी थी, लेकिन घायलों का पता नहीं चला है. बाद में घायल अजय राय खुद की पीएमसीएच इलाज कराने के लिए आ गया. पुलिस ने राजू के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement