Advertisement
पितृपक्ष मेला शुरू, उमड़े श्रद्धालु
मसौढ़ी : पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले का अपना ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रहा है, किंतु अब भी इसके स्वरूप को और विस्तारित करने की जरूरत है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने रविवार को पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी घाट पर आयोजित बिहार राज्य मेला प्राधिकार अंतर्गत पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले […]
मसौढ़ी : पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले का अपना ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व रहा है, किंतु अब भी इसके स्वरूप को और विस्तारित करने की जरूरत है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने रविवार को पुनपुन प्रखंड के पुनपुन नदी घाट पर आयोजित बिहार राज्य मेला प्राधिकार अंतर्गत पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेले का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने मेले की जानकारी देते हुए कहा कि यहां देश–विदेश के हजारों श्रद्धालु प्रति वर्ष पिंडदान करने आते हैं और यहां से गया जाते हैं.
इसके बावजूद मेला को प्रस्तारित करने की आवश्यकता है ताकि लोगों को यहां संस्कृति की भी जानकारी हो सके. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण झूला के तर्ज पर बननेवाला फुट ओवरब्रिज भी जल्द पूरा किया जायेगा़ मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पंजीयार, सीओ अंजनी कुमार सिंह, कांग्रेस नेता कृष्णा प्रसाद, समाजसेवी विनोद कुमार, मदसुदन कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे़ कार्यक्रम का संचालन अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने किया़ मौके पर अंजनी कुमार सिंह , सुदामा पांडेय, तारिणी मिश्रा, विमल कुमार, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सीडीपीओ, विनोद कुमार, सुधांशु पांडेय आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement