24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने बिहार के लोगों को दिया धोखा

अभय कुमार : पूसा (समस्तीपुर) समस्तीपुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी . उन्होंने जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी के लिए वोट मांगा. लगभग 35 मिनट के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो करनेवाले नहीं है, सिर्फ बोलनेवाले हैं. […]

अभय कुमार : पूसा (समस्तीपुर) समस्तीपुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी . उन्होंने जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी के लिए वोट मांगा.

लगभग 35 मिनट के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो करनेवाले नहीं है, सिर्फ बोलनेवाले हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आये थे.

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जी, तब कालाधन से लेकर कृषि उत्पादों के समर्थन मूल्य को लागत का डेढ़ गुना करने की बात कही थी, लेकिन तीन बार समर्थन मूल्य घोषित किया, क्या उन्होंने अपना वादा पूरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उलट हमने काम किया है,

तब आपके सामने आये हैं. हमारा काम आपके सामने है. आपको फैसला करना है. आप किसी तरह का धोखा नहीं खाइयेगा. मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर िवधानसभा क्षेत्र के पूसा में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, हमने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. ये पांचवें चरण शेष पेज 23 पर

पीएम ने बिहार के लोगों…
का चुनाव प्रचार थमने तक जारी रहेगा. शुरुआत अच्छी हुई है, तो रिजल्ट भी अच्छा होगा. इससे कोई रोक नहीं सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महागंठबंधन बनाया, जिसमें जदयू के साथ राजद व कांग्रेस शामिल हैं. हम लोगों ने सबसे पहले सीटों के बंटवारे को फाइनल किया और 12 अगस्त को घोषणा कर दी.
इसके बाद कौन दल कहां से लड़ेगा यह भी तय कर दिया. इसके बाद एक साथ, एक मंच से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं, भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए में सीटों के बंटवारे से लेकर अभी तक सिर फटौव्वल चल रही है.
लगातार फजीहत हो रही है. गंठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं. सब अलग-अलग उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. उनमें आपस में एकता नहीं है, तो हमारे महागंठबंधन का मुकाबला क्या करेंगे.
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधामंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कालाधन के रूप में हर देशवासी के खाते में 15 से 20 लाख रुपये डालने की बात कही थी, लेकिन क्या ये हो पाया. ऐसे ही कृषि उत्पादों के समर्थन मूल्य व युवाओं को रोजगार देने को कहा था, लेकिन नहीं कर पाये. केवल बोलते रहे.
काम नहीं किया, अब उनकी सरकार को 16 महीने बीत गये हैं. उन्होंने युवाओं को छलने का काम किया है. विशेष पैकेज के नाम पर भी धोखा दिया है. भाजपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राजनैतिक विंग है. संघ प्रमुख ने अपने मुखपत्र में कहा है, पैकेज-वैकेज धोखा है. ऐसे में पैकेज में जो घोषित किया है. उसमें कुछ भी मिलनेवाला नहीं है. इनके धोखे में मत रहियेगा. आपको इसी तरह धोखा देते रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने वोटरों को लोकसभा चुनाव की याद दिलायी और कहा कि उस समय हमारे काम पर ध्यान नहीं दिया गया. तब ये लोग भी कह रहे थे दिल्ली का चुनाव है, हमें वोट दीजिये.
विधानसभा का चुनाव में भले ही उनको दे दीजियेगा, अब विधानसभा का चुनाव आ गया है, तो दिल्ली वाले यहां क्यों आ रहे हैं. ये सिर्फ समाज को बांटने का काम करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपको अगाह करने आये हैं, अगर इन्हें आपने ताकत दी, तो ये देश के संविधान से भी छेड़छाड़ करेंगे. आरक्षण पर संघ प्रमुख ने बयान दिया है, ये उससे अलग नहीं जा सकते हैं. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को तीन बार जारी किया. अभी बिहार चुनाव की वजह से रुके हैं. अगर बिहार में सरकार बन गयी, तो ये उसे कानून बना देंगे और आपकी जमीन को सूट-बूट वाले अपने कॉरपोरेट घराने के साथियों को दे देंगे. आपका अधिकार छीन लेंगे.
मुख्यमंत्री ने फिर डीएनए का मुद्दा उठाया और कहा कि बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है. हमारा वही डीएनए है, जो बिहार का है. बिहार की भूमि ऐतिहासिक रही है. आजादी की लड़ाई में यहां के वीर सपूतों ने भाग लिया है. ऐसे में आप लोगों की ओर से निर्वाचित व्यक्ति के बारे में ऐसा कैसे कहा जा सकता है.
रैली में बिहार सरकार में मंत्री पीके शाही व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता पूसा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चितरंजन राय व संचालन गोपाल पटेल ने किया.
लड़कियां चलाने लगीं साइकिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि पहले पटना, दरभंगा, समस्तीपुर जैसे जिलों में लड़कियां घरों से नहीं निकलती थीं, लेकिन अब साइकिल चलाने लगी हैं. साइकिल से पढ़न जाती हैं. हमने पहले काम किया. सड़कें बनावायीं, पुल बनवाये, तब आपके सामने बोलने आये हैं. बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है. हमें सिर्फ काम करना आता है. सिर्फ काम करते रहेंगे. आप मौका दीजियेगा, तो काम करेंगे.
भाजपा के अंदर भूचाल
आरा के सांसद व पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह के बयान का जिक्र मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में किया. उन्होंने कहा कि वो क्या बोल रहे हैं, अपनी पार्टी के बारे में.
इसी से पता चलता है कि भाजपा में भूचाल आया हुआ है. लालूजी का डर दिखा कर आपको लोगों के बांटना चाहते हैं, लेकिन हम आपसे कहते हैं. बिहार तेज गति से विकास की राह पर दौड़ेगा. इसकी साख में कोई बट्टा नहीं लगेगा.
सत्ता में आये, तो ये करेंगे
– 12वीं के बाद छात्रों को चार लाख का क्रेडिट कार्ड देंगे
– 20-25 साल के बीच के बेरोजगारों को दो साल भत्ता देंगे
– हर जिले में कौशल विकास केंद्र खोलेंगे
– हर छात्र को कंप्यूटर चलाना सिखायेंगे
– हिंदी व अंगरेजी बोलना भी सिखवायेंगे
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं 35% आरक्षण देंगे
– 2016 के अंत तक हर गांव में बिजली पहुंचायेंगे
– सरकारी खर्चे से हर घर को कनेक्शन देंगे
– गांव के अंदर की गलियों को पक्का बनवायेंगे
– सड़कों के साथ पक्की नाली भी बनवायेंगे
– कानून के राज से कोई समझौता नहीं करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें