Advertisement
आयुक्त साहब ! जरा शौचालय का हाल तो देखिए
हाल मौर्यालोक परिसर का. नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव, पीने का शुद्ध पानी तक नहीं पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रोजाना दस हजार से अधिक लोग आते-जाते है. लेकिन, परिसर में नागरिक सुविधा शून्य है. परिसर में पीने के शुद्ध पानी और बेहतर शौचालय तक की सुविधा नहीं है. छह माह पहले तक परिसर […]
हाल मौर्यालोक परिसर का. नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव, पीने का शुद्ध पानी तक नहीं
पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रोजाना दस हजार से अधिक लोग आते-जाते है. लेकिन, परिसर में नागरिक सुविधा शून्य है. परिसर में पीने के शुद्ध पानी और बेहतर शौचालय तक की सुविधा नहीं है. छह माह पहले तक परिसर में चार महिला व पुरुष शौचालयों में ताला बंद था.
इस जर्जर शौचालय को बेहतर बनाने के लिए परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे एजेंसी ने ही शौचालय को दुरूस्त करना शुरू किया. इन शौचालयों को आमलोगों के खोल तो दिया गया है. लेकिन, वह अब भी उपयोग करने लायक नहीं है. नगर आयुक्त साहब जिस शौचालयों को आपने आम आमदी के लिए खोला है, उसका एक दिन उपयोग करके जरा देखिए और कितने राशि की लूट हुई है.
अंदर गंदगी का लगा है अंबार
मौर्यालोक परिसर में महिला-पुरुष के लिए बनाये गये शौचालय में बेहतर टाइल्स लगा कर चकाचक कर दिया गया है, जिससे शौचालय का लूक जरूर अच्छा हो गया है. लेकिन, शौचालय के अंदर जाने पर चक्कर आ जायेगा. इसका कारण है कि शौचायल की रखरखाव बेहतर नहीं है. इसके साथ ही शौचालय के पानी की निकासी ठीक नहीं है. जिससे शौचालय के अंदर से हमेशा बदबू आते रहती है. इस स्थिति में इक्का-दुक्का लोग ही शौचायल का उपयोग कर पा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement