Advertisement
पटना कॉलेज में दो गुटों में मारपीट
पटना : पटना कॉलेज में दो छात्र गुटों में बुधवार को जमकर मारपीट की. घटना मंगलवार को वाणिज्य कॉलेज की घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मंगलवार को कुछ अज्ञात छात्रों ने कॉलेज में घुसकर मारपीट की थी. इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस घटना की भी […]
पटना : पटना कॉलेज में दो छात्र गुटों में बुधवार को जमकर मारपीट की. घटना मंगलवार को वाणिज्य कॉलेज की घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मंगलवार को कुछ अज्ञात छात्रों ने कॉलेज में घुसकर मारपीट की थी. इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस घटना की भी शिकायत कहीं दर्ज नहीं हुई है लेकिन दो दिनों से छात्रों के बीच में लड़ाई जारी है. बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र हॉकी स्टीक व डंडे लेकर भी घूमते देखे गये.
पीयू में लगातार मारपीट की घटनाएं फिर बढ़ गई हैं. अभी हाल में कुछ दिन पहले बीएमसी के एक छात्र को भी कुछ छात्रों ने पीट दिया था. हालांकि आज की घटना को वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ कर देखा जा रहा है. जिस छात्र की पिटाई हुई है वह किसी छात्र नेता से उलझ गया था.
मिंटो हॉस्टल में छापा
पटना कॉलेज के िमंटो हॉस्टल में बुधवार को पीयू की टीम ने छापा मारा. मौके पर प्रॉक्टर भी मौजूद थे. प्रॉक्टर ने बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकीबेटी को कोई नेत्रहीन छात्र हॉस्टल में लेकर रह रहा है. हालांकि हॉस्टल में ऐसा कोई भी छात्र या लड़की नहीं मिली.
आयुर्वेद कॉलेज में निरीक्षण के दौरान भिड़े निदेशक व कर्मचारी
पटना आयुर्वेद कॉलेज में निरीक्षण के लिए सुबह पौने दस बजे पहुंचे देशी चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के निरेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह और लैब टेकनीशियन रामाशीष रजक आपस में उलझ पड़े. मामला थोडी देर में इस कदर बढ़ा कि दोनों हाथा-पायी पर उतर गये .घटना के बाद कदमकुआं थाना कॉलेज पहुंची और दोनों को समझाया. यह है घटना : देशी चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह अचानक से कॉलेज परिसर में निरीक्षण और सभी कर्मचारियों का अटेंडेंस चेक करना शुरू किया, जिसमें कई कर्मचारी ऐसे थे जिनको देर से आने के बाद भी अटेंडेंस बनाने दिया गया, लेकिन कुछ कर्चारियों को रोका गया. इसी दौरान अटेंडेस बनाने पहुंचे रामाशीष रजक को रोक दिया गया.
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया.
कोट : रामाशीष रजक ने कहा कि अटेंडेंस बनाने को लेकर हंगामा हुआ था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया है.
देशी चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के निरेशक डॉ श्याम सुंदर सिंह अचानक से कॉलेज परिसर में निरीक्षण और सभी कर्मचारियों का अटेंडेंस चेक करना शुरू किया, जिसमें कई कर्मचारी ऐसे थे जिनको देर से आने के बाद भी अटेंडेंस बनाने दिया गया, लेकिन कुछ कर्चारियों को रोका गया. इसी दौरान अटेंडेस बनाने पहुंचे रामाशीष रजक को रोक दिया गया इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया.
कोट : रामाशीष रजक ने कहा कि अटेंडेंस बनाने को लेकर हंगामा हुआ था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement