पटना. नीतीश कुमार ने आरएसएस को भाजपा की सुप्रीम कोर्ट करार दिया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण पर जो राय रखी है, उससे पता चलता है कि वे आरक्षण की वर्तमान प्रणाली को सही नहीं मानते हैं. भाजपा अब उनके बयान के बाद उनका बचाव कर रही है, लेकिन जब आरएसएस के चीफ ने कह दिया, तो भाजपा को उसे हर हाल में मानना है.
जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उससे हर हाल में माना जाता है, उसी प्रकार भाजपा में आरएसएस प्रमुख की बात अंतिम होती है और उनके फरमान को माना जाता है.