Advertisement
प्रभात खबर में ‘मुंह का कैंसर : जोखिम व उपचार विषय’ पर टेली काउंसेलिंग
पटना : कैंसर की बीमारी को लेकर आम लोगों में काफी सवाल है. लोग इसके खतरे से लेकर इसके बचाव व उपचार की जानकारी चाहते हैं, मगर सही डॉक्टर नहीं िमलने पर ऐसा संभव नहीं हो पाता. आम लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रभात खबर व पारस एचएमआइआइ द्वारा शुरू की […]
पटना : कैंसर की बीमारी को लेकर आम लोगों में काफी सवाल है. लोग इसके खतरे से लेकर इसके बचाव व उपचार की जानकारी चाहते हैं, मगर सही डॉक्टर नहीं िमलने पर ऐसा संभव नहीं हो पाता.
आम लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रभात खबर व पारस एचएमआइआइ द्वारा शुरू की गयी काॅफी विद् डॉक्टर शृंखला में सोमवार को टेली काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. दो घंटे चली इस टेली काउंसेलिंग के दौरान फोन की घंटियां लगातार घनघनाती रही.
पारस एचएमआरआइ के कैंसर रोग विभागाध्यक्ष व ओरल कैंसर सर्जन डाॅ राजीव शरण तथा उनकी असिस्टेंट मिताली दांडेकर लाल ने तमाम लोगों के सवाल सुने और उनका जवाब दिया. लोगों का रूझान ऐसा रहा कि समय खत्म होने के बाद भी फोन की घंटियां बजती रही. डॉ शरण ने लोगों को खास कर तंबाकू, पान व गुटखा के सेवन से होने वाले कैंसर को लेकर अगाह किया.
उन्होंने बताया कि यह साइलेंट किलर है जो धीरे-धीरे अपना असर छोड़ता है. इसका असर कई बार मुंह के छाले के रूप में तो कई बार गले की समस्याओं के रूप में दिखता है. नजरअंदाज करने पर यह छोटी समस्या कई बार विकराल रूप ले लेती है.
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी जांच करानी चाहिए. डॉक्टर ने कहा कि टेली काउंसेलिंग के बाद भी मरीज पारस अस्पताल के नंबर (0612-7107744) पर कॉल कर सुझाव या सलाह ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement