22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों की हड़ताल पर उपप्रबंधक ने एजीएम को लगायी फटकार

मसौढ़ी : डोर स्टेप डिलेवरी की बकाया राशि भुगतान को लेकर मसौढ़ी में डीलरों ने 13वें दिन भी आनाज का उठाव नहीं किया। बकाया राशि की मांग को लेकर फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन मसौढ़ी के सैकड़ों डीलर पिछले दो सप्ताह से हड़ताल पर है और राशि भुगतान होने तक आनाज का उठाव भी पूरी तरह […]

मसौढ़ी : डोर स्टेप डिलेवरी की बकाया राशि भुगतान को लेकर मसौढ़ी में डीलरों ने 13वें दिन भी आनाज का उठाव नहीं किया।
बकाया राशि की मांग को लेकर फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन मसौढ़ी के सैकड़ों डीलर पिछले दो सप्ताह से हड़ताल पर है और राशि भुगतान होने तक आनाज का उठाव भी पूरी तरह बंद कर रखा है. डीलरों के आंदोलन को देखते हुए सोमवार को जनवितरण प्रणाली के उपप्रबंधक विजय कुमार सिंह एमडी अरविंद कुमार के निर्देश पर मसौढ़ी गोदाम पहुंचे
और सहायक गोदाम प्रबंधक से इस संबंध में बयान दर्ज करवाया. साथ ही दर्जनों डीलरों से भी लिखित बयान लिया. इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक से डीलरों को राशि वितरण नही किये जाने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि जिले से राशि कम मिली थी, जिसके वजह से वितरण नही हो पाया.
डीलरों ने उपप्रबंधक को बताया कि सहायक गोदाम प्रबंधक ने डोर स्टेप डिलेवरी का राशि ट्रांसपोर्ट में लगा दिया. इतना ही नही गोदाम का काम करनेवाले पोलदार (मजदूरों) की राशि भी ट्रांसपोर्ट में लगा दी. उपप्रबंधक ने यह सब सुनते ही सहायक गोदाम प्रबंधक को मौके पर ही जम कर फटकार लगायी और उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा.
उपप्रबंधक ने इस बावत बताया कि सहायक गोदाम प्रबंधक और कई डीलरों से बयान लिया गया है. वे अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही महाप्रबंधक को सौपेंगे, ताकि डीलरों को उनकी बकाया राशि अविलंब मिल सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें