24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरों पर लगी मुहर

नयी दिल्ली : एनडीए के घटक दलों में दो-चार सीटों पर ही पेंच फंसा है. बाकी सभी सीटों का मामला सुलझा लिया गया है. लोजपा ने शुक्रवार को अपनी 29 सीटों के नामों का एलान कर दिया, जिनमें से 12 सर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी़ रालोसपा की ओर से भी […]

नयी दिल्ली : एनडीए के घटक दलों में दो-चार सीटों पर ही पेंच फंसा है. बाकी सभी सीटों का मामला सुलझा लिया गया है. लोजपा ने शुक्रवार को अपनी 29 सीटों के नामों का एलान कर दिया, जिनमें से 12 सर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी़ रालोसपा की ओर से भी शनिवार तक नामों की घोषणा करने की बात बतायी जा रही है.

वहीं, भाजपा भी शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी. उम्मीदवारों के चयन के सिलिसले में भाजपा कोर कमेटी की बैठक दिन भर चलती रही और इसका पूरा ब्यौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी दिया जाता रहा. एक ओर भाजपा नेता जहां अपने उम्मीदवारों के नाम के चयन में लगे रहे, वहीं दूसरी ओर लोजपा व रालोसपा के साथ बातचीत कर सीटों का पेंच सुलझाने की कोशिश करते रहे. सुबह में ही रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. विचार-विमर्श के बाद भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी बिहार के भाजपा नेताओं को दी. उसके बाद भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंच कर घटक दलों के साथ सीटों की बातचीत का पूरा ब्योरा दिया.

सूत्रों का कहना है कि रालोसपा, लोजपा और हम ज्यादातर उन्हीं जगहों पर सीट के लिए दबाव डाल रहे थे, जिन स्थानों पर भाजपा की पकड़ मजबूत है, जबकि घटक दलों का कहना है कि भाजपा सहयोगियों को उन स्थानों पर सीट देना चाह रही है, जहां से लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इन सीटों में से अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया आदि जिलों में मुसलिम बहुल सीटें हैं. इसी कारण से सीटों के बंटवारे में देर हुई. चूंकि भाजपा उन सीटों पर अपनी सर्वे के हिसाब से भी बात करती है, इसलिए थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन इसे रात तक या शनिवार दोपहर तक सुलझ जाने के आसार हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि लगभग दर्जन भर से ज्यादा सीटों पर पेंच फंसा है़ रालोसपा और भाजपा नेताओं के बीच कई राउंड की बैठक हो चुकी है. वारिसनगर, सुलतानगंज, वाल्मीकि नगर, जगदीशपुर, डुमरांव, कुरथा, हरलाखी, बिस्फी जैसी सीटों पर सहमति बन गयी है, वहीं रुन्नी सैदपुर, डुमरांव जैसी कुछ सीटों पर अभी भी पेंच फंसा है. सूत्रों का कहना है कि रालोसपा की ओर से वारिसनगर से अंगद कुशवाहा, सलतानगंज से हिमांशु पटेल और जगदीशपुर से संजय मेहता को उम्मीदवार बनाना तय है.
लोजपा के 12 प्रत्याशी घोिषत
पटना. एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी दल लोजपा ने शुक्रवार को अपने 29 सीटों व 12 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. सूची में तीन टिकट खुद लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के परिवार के सदस्य को मिले है़ं कल्याणपुर सुरक्षित सीट से रामविलास पासवान के भतीजे और सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया गया है. अलौली से रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और सोनबरसा से रामविलास पासवान की बहन की पतोहु सरिता पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है़ सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के पुत्र युसुफ खान को भी सिमरीबख्तियारपुर से प्रत्याशी बनाया गया है़ पूर्व विधायक राजन तिवारी के भाई राजू तिवारी को गोविंदगंज से उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, मुंगेर की सांसद वीणा देवी के दो समर्थकों को टिकट देकर उनकी नाराजगी दूर कर दी गयी है़ वीणा देवी ने कहा कि मेरी मांगें मान लगी गयी है़ं उन्होंने रामविलास पासवान को पिता के समान मानते हुए कहा कि कोई बेटी पिता से कभी नाराज नहीं हो सकती है़ वीणा देवी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. एनडीए ने लोजपा को 40 सीटें दी है़ं दिल्ली में लोजपा के 12 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आैर सांसद चिराग पासवान ने की़.
लोजपा ने शेष जिन 17 सीटों के लिए प्रत्याशी की सूची नहीं जारी की है, वे इस प्रकार है-बड़हरिया, लालगंज, राजापाकड़, बोचहा, बाबुबरही, बछवाड़ा, हायाघाट, बेलदौर, कुशेश्वरस्स्थान, अररिया, ठाकुरगंज, मनिहारी, कहलगांव, पिरपैंती, बाराचट्टी, मोकामा व रफीगंज
हम के 13 प्रत्याशियों की सूची जारी
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को अपने 13 प्रत्याशियों के नामों का एलान िकया. इसमें से आठ सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया. साथ ही मांझी के बड़े बेटे संतोष कुमार सुमन और हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के बेटे राजेश कुमार उर्फ रोहित कुमार को टिकट दिया गया है. मांझी ने कहा कि शनिवार को बचे सीत सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया जायेगा. लोजपा के 12 प्रत्याशियों में से तीन परिवार के सदस्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोजपा में यह नयी बात नहीं है. पार्टी में परिवार के लोग ज्यादा एक्टिव हैं और समाज की सेवा कर रहे हैं. एनडीए एकजुट हैं और वे अनकंडिशनल सपोर्ट दिया है. प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी. जमुई व चकाई सीट पर लोजपा के भी दावे पर उन्होंने कहा कि शनिवार तक सभी कुछ क्लीयर हो जायेगा.
भाजपा की दूसरी सूची तैयार
पटना. भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी होगी. दूसरी सूची में भी कई विधायक बेटिकट हो सकते हैं. दूसरी सूची में कुछ सीटों को छोड़ कर करीब- करीब सारे सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जायेंगे. सूत्रों के अनुसार दूसरी सूची में 10 से 15 विधायक बेटिकट हो सकते हैं. भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने मंगलवार को 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, िजसमें पांच िवधायकों का टिकट काट िदया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें