पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि शहर में आनेवाले सभी मुख्य रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी, ताकि सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक कोई भी बड़ी व्यावसायिक गाड़ियां शहर में प्रवेश न कर सके. ट्रैफिक एसपी सभी इंट्री प्वाइंट पर होमगार्ड को नियुक्त करेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यह निर्णय कमिश्नर आनंद किशोर, आरटीए सचिव ईश्वरचंद्र सिन्हा और ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार ने लिया है.
कमिश्नर आनंद किशोर ने कुर्जी, पाटलीपुत्र कॉलोनी, पीएन मॉल इलाके में स्थित विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में प्राप्त सुझावों और समीक्षा के बाद कई निर्देश जारी किये. स्कूलों के सामने सड़क पर कूड़ा हटाने के लिए नगर निगम कमिश्नर को सफाई अभियान चला कर समस्या को दूर करने के लिए कहा गया. उन्होंने टेलीफोन पर इसके लिए अाश्वासन भी दिया. पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज वाले सड़क को नोट्रेडेम स्कूल के बसों के ठहराव के लिए चिन्हित किया, जिससे वहां उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिल सके. आर ब्लॉक के पास पेट्रोल पम्प के सामने वाले बन्द फ्लैंक को खोल दिया जाय. पीएनएम मॉल के सामने की सड़क नो पार्किंग जोन होगा.